सांसद विधायक का काफिला रोकने वाले पांच लोगों पर दर्ज हुयी एफआईआर

वैढ़न,सिंगरौली। मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान कार्यक्रम में गोरबी पहुंची सीधी सिंगरौली सांसद श्रीमती रीती पाठक तथा चितरंगी विधायक अमर सिंह को जनता के विरोध का सामना करना पड़ा। इस दौरान वहां के ग्रामीणों द्वारा काफिला रोककर विरोध जताया गया। काफिला रोकने तथा सार्वजनिक जगह पर गाली गलौच करने वाले पांच लोगों पर गोरबी चौकी में एफआईआर दर्ज की गयी है।
शुक्रवार दोपहर मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान कार्यक्रम के तहत सीधी सिंगरौली लोकसभा सांसद रीति पाठक एवं चितरंगी विधानसभा के विधायक अमर सिंह गोरबी हनुमान मंदिर ग्राउंड में पहुंचे थे। यहां कार्यक्रम को संबोधित कर मध्य प्रदेश सरकार की उपलब्धियां गिना रहे थे। इसी दौरान कुछ लोगों ने सांसद से विकास कार्यों पर सवाल पूछ लिया और अपनी समस्याएं रखीं। जिसके बाद सांसद और विधायक वहां से जाने लगे। लेकिन तभी महिलाएं काफीले के सामने जाकर खड़ी हो गईं। यहां कुछ लोग गाली-गलौज भी करने लगे। सांसद पाठक और विधायक का स्थानीय लोगों ने विरोध किया। पुलिस ने किसी तरह से भीड़ को हटाकर काफिले को आगे बढ़ाया।
चौकी इंचार्ज सुधाकर परिहार ने बताया कि सार्वजनिक स्थल पर गाली गलौज करने के मामले में 5 लोगों पर 294/ 34 धारा के तहत एफआईआर दर्ज की गई है। इनमें शीतला अग्रहरी, दिनेश लाल गुप्ता, राम टहल शाहू, रामलाल शाह और अतुल शुक्ला शामिल हैं।