लायंस क्लब मोरवा द्वारा शासकीय प्राथमिक विद्यालय जगमोरवा में नि:शक्त छात्र छात्राओं के बीच मनाया गया दीपावली का त्यौहार

वैढ़न,सिंगरौली। शुक्रवार को वन डिस्ट्रिक्ट, वन एक्टिविटी के तहत हेल्पिंग द लेस फॉर्चुनेट चिल्ड्रेन कार्यक्रम के अंतर्गत एवं डिस्ट्रिक गवर्नर एमजेएफ लायन सीए सौरभकान्त जी के जन्मदिवस के उपलक्ष्य में लायंस क्लब ऑफ़ मोरवा द्वारा शासकीय प्राथमिक विद्यालय, जगमोरवा मे अध्ययनरत अत्यंत निर्धन व नि:शक्तिजन छात्र छात्राओं के साथ आज दीपावली का त्यौहार मनाया गया। उक्त अवसर पर बच्चों को बर्गर,मिठाई, चॉकलेट खिलाया गया व फुलझड़ी, क्रेयान कलर, कॉपी, पेंसिल व अन्य उपहार दिवाली के उपलक्ष्य में लायंस क्लब ऑफ़ मोरवा एवं श्री साईं शैल मंगलम महाविद्यालय द्वारा प्रदान किया गया। बच्चों के चेहरे की ख़ुशी अनमोल व देखने लायक़ थी। महाविद्यालय के छात्र छात्राओ द्वारा बर्गर बनाकर बच्चों को खिलाया गया।
सभी उपस्थित सदस्यों के हृदय में संतुष्टि थी, कि थोड़े ही समय के लिए ही सही हम किसी की थोड़ी खुशियों के वाहक बन सके । उक्त अवसर पर लायंस क्लब ऑफ़ मोरवा से अध्यक्ष लायन गोपाल जी श्रीवास्तव, डिप्टी डिस्ट्रिक्ट गवर्नर व क्लब मेम्बरशिप ग्रोथ चेयरपर्सन लायन संजीव कोहली,वरिष्ठ लायन सदस्य व क्लब इमेज बिल्डिंग व परमानेंट प्रोजेक्ट चेयरपर्सन लायन संजय प्रताप सिंह, क्लब हंगर व कल्चरल प्रोग्राम चेयरपर्सन लायन राखी मित्रा, वाईस प्रेसिडेंट लायन बिप्लब मित्रा, क्लब विज़न अवेयरनेस, एजुकेशन एवं एडवोकेसी प्रोग्राम चेयरपर्सन लायन अमृता सिंह, क्लब एनवायरनमेंट प्रोग्राम चेयरपर्सन लायन राज्यलक्ष्मी सिंह, जॉइंट सेक्रेटरी लायन अनुपमा श्रीवास्तव, क्लब पिआरओ लायन गणेश सिंह विशाल, श्री साईं शैल शैल मंगलम महाविद्यालय के सहायक प्राध्यापकों मे दिनेश कुमार श्रीवास्तव, अनिल कुमार केशरी, कुलदीप कौर,राम जी शुक्ला, मो. जावेद, अरविन्द कुमार बैस, विनोद विश्वकर्मा, पूनम झा, अर्पिता बिस्वास व महाविद्यालय के राष्ट्रीय सेवा योजना के छात्र छात्राओ का सहयोग अत्यंत सराहनीय रहा ।