समर्पिता महिला समिति ने सामूहिक विवाह में नवविवाहित जोड़ो को दिये उपहार

वैढ़न,सिंगरौली। बीते दिनों नॉर्दर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (एनसीएल) के जयंत क्षेत्र की समर्पिता महिला समिति ने अध्यक्षा श्रीमती किरण कुमार के मार्गदर्शन में ज्वालामुखी मंदिर परिसर में आयोजित सामूहिक विवाह समारोह में नवविवाहित जोड़ो को उपहार दिये गये ।
महिला समिति के सौजन्य से 11 नवविवाहित जोड़ों को कंबल, दुल्हन के कपड़े, शृंगार सामग्री, बर्तन सेट एवं मिष्ठान दी गयी । समिति की सदस्याओं ने सभी जोड़ों को खुशहाल दाम्पत्य जीवन की शुभकामनायें दीं ।कार्यक्रम के दौरान अध्यक्षा- श्रीमती किरण कुमार सहित श्रीमती निर्मला चतुर्वेदी, श्रीमती तरन्नुम खान, श्रीमती माधवी मिश्रा, श्रीमती रेखा सिंह, श्रीमती शशि प्रसाद, श्रीमतीमीनक्षी दुबे, श्रीमती नीलम पवार एवं श्रीमती सुधा सिंह उपस्थित रहीं ।गौरतलब है कि समर्पिता महिला समिति द्वारा आस पास के क्षेत्र में स्वास्थ्य, शिक्षा, महिला सशक्तिकरण, बाल विकास, सफाई, पोषण एवं सामाजिक जागरूकता जैसे अनेक क्षेत्रों में लगातार कार्य किए जा रहे है।