मध्य प्रदेश
दुर्गा पाठक ने रक्तदान कर बचायी महिला की जान

वैढ़न,सिंगरौली। नर्स एसोसिएशन की अध्यक्ष, जिला चिकित्सालय सह ट्रामा सेंटर में नर्स के पद पर पदस्थ श्रीमती दुर्गा पाठक ने आज एक जरूरतमंद महिला को रक्तदान कर उसकी जान बचायी।
मिश्रा पॉलीक्लीनिक में डिलीवरी के लिए भर्ती रजिया बानों नामक 34 वर्षीय महिला के शरीर में रक्त कम था। परिजनों द्वारा तलाश करने पर रक्त नहीं मिल रहा था। जैसे ही श्रीमती दुर्गा पाठक को इसकी जानकारी हुयी उन्होने चिकित्सालय में पहुंचकर रक्तदान किया तथा महिला की जान बचाई। श्रीमती दुर्गा पाठक ने कहा कि हर व्यक्ति को रक्तदान करना चाहिए इससे किसी तरह की कमजोरी नहीं आती बल्कि और स्फूर्ति महसूस करता है। इस दौरान जनकल्याण सेवा समिति अध्यक्ष फरदीन खान भी मौजूद रहे।