माध्यमिक शिक्षक शरद पाण्डेय द्वारा शैक्षिक नवाचारों पर लिखी पुस्तिका की हो रही सराहना
पीएम मोदी सहित लोक शिक्षण मप्र आयुक्त ने की तारीफ,सिंगरौली विधायक ने विज्ञान विषय की कक्षा 6,7,8 की पाठ योजनाओं का किया विमोचन

वैढ़न,सिंगरौली। शास. हाईस्कूल शाहपुर, विकासखण्ड वैढ़न के शिक्षक शरद कुमार पाण्डेय द्वारा पीएम मोदी के जन्मदिवस पर शैक्षिक नवाचारों और प्रयासों की पुस्तिका भेजी गयी थी जिसपर पीएम मोदी द्वारा प्रशंसा करते हुये उन्हें शुभकामनाएं दी गयी हैं तथा श्री पाण्डेय के उज्जवल भविष्य की कामना की गयी है। इससे पहले आयुक्त लोक शिक्षण मध्य प्रदेश भोपाल द्वारा श्री पाण्डेय के शैक्षिक प्रयासों और नवाचारों की प्रशंसा की गयी थी।
शनिवार को माध्यमिक शिक्षक शरद पाण्डेय द्वारा लिखी विज्ञान विषय की कक्षा ६, ७, ८ की पाठ योजनाओं का विमोचन सिंगरौली विधायक सिंगरौली रामलल्लू वैश्य द्वारा किया गया। इस दौरान अशोक शुक्ला, संदीप दुबे , श्रीमती अर्चना मिश्रा मैडमी, लालबाबू वैश्य और अन्य गणमान्य उपस्थित रहे। सिंगरौली विधायक ने शिक्षक शरद पाण्डेय की तारीफ करते हुये अनुशंसा प्रमाण पत्र सौंपा तथा उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।