द्वीपों से जगमग हुईं श्रृंगी ऋषि की तपोभूमि

वैढ़न,सिंगरौली। अखिल भारतीय ब्राह्मण एकता परिषद के द्वारा दीपावली के इस पावन पुनीत शुभ अवसर पर हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी जिले के जयंत स्थित यज्ञ शाला मंदिर में समस्त ब्राह्मणों के द्वारा भव्य दीप प्रज्वलन कर समस्त मानव कल्याण की कामना की गई यह कार्यक्रम अत्यंत दिव्य एवं रोचक रहा इस कार्यक्रम में द्वीपों के माध्यम से स्वास्तिक, शुभ लाभ, जय श्री राम, जय श्री परशुराम एवं कलस की आकृति के रूप में दीप उत्सव किया गया।
द्वीपों के तरह समाज को प्रकाशित करने एवं दीपों की इन आकृतियों की तरह समाज को संगठित करने का कार्य संगठन के द्वारा हमेशा प्रगति पर हो और यह कार्यक्रम चिरंजीवी भगवान श्री परशुराम एवं माता रानी के पूजन उपरांत प्रारंभ की गई पुरा मंदिर परिसर माता रानी और भगवान परशुराम जी के जयकारों से गूंज उठा यह भव्य कार्यक्रम नवनियुक्त युवा प्रकोष्ठ जिला अध्यक्ष पंडित राजेश दुबे एवं समस्त युवा टीम के सहयोग से सफल हुआ इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से जिला अध्यक्ष प्रवीण शुक्ला जी, जिला संयोजक राम बाहर द्विवेदी जी, जी के साथ-साथ जयंत आसपास के सभी विप्र बंधु उपस्थित रहे।