कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं व स्थानीय लोगों ने वार्ड क्रं 45 के छठ घाट की साफ-सफाई कर किया श्रमदान

सिंगरौली। छठ पूजा की तैयारी को लेकर कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं ने वार्ड क्रं 45 के छठ घाट की सफाई श्रमदान कर की। मौके पर मध्य प्रदेश कांग्रेस के प्रदेश सचिव अमित द्विवेदी ने बताया के सबसे अधिक भीड़ भाड़ वाला वार्ड क्रं 45 में हनुमान मंदिर के पास छठ घाट पर छठ के मौके पर बड़ी संख्या में छठ व्रतियों की भीड़ अर्घ्य देने जमा होती है।
लेकिन इस आहर में पूर्ण रूप से तालाब में फैल जाने से दूषित हो गया है। लोगों के स्नान करने का स्थान भी नहीं बचा है। इसी को लेकर हर वर्ष स्थानीय प्रशासन से इसकी साफ सफाई हेतु आग्रह भी किया लेकिन कोई सहायता नहीं मिली। इसी कारण अभी से ही हमलोगों ने खुद श्रमदान कर छठ घाट की साफ सफाई करने का काम शुरू कर दिया है ताकि छठ पूजा के दौरान छठव्रतियों को डलिया रखने एवं अर्घ्य प्रदान करने में कठिनाई ना हो। हालांकि इसकी साफ सफाई में कई दिन लगेंगे।उन्होंने बताया कि वार्ड क्रमांक 45 नौगढ़ छठ घाट (हनुमान मंदिर के पास) में साफ सफाई झाड़ू ,फावड़ा, जेसीबी, ट्रैक्टर के माध्यम से छठ घाट मे कांग्रेस पदाधिकारी व युवा कांग्रेस के साथियों एवं ग्रामीण माताएं एवं पुरुष साथियों के सहयोग से श्रमदान किया घाट की सफाई गांधी चौपाल के जिला समन्वयक अमित द्विवेदी,भारत जोड़ो यात्रा के जिला समन्वयक ज्ञानेंद्र सिंह ज्ञानू,भारत जोड़ो यात्रा कार्यवाहक अध्यक्ष रमाशंकर शुक्ल,अवनीश दुबे प्रदेश महामंत्री विधि प्रकोष्ठ,जिला महामंत्री बाल मुकुंद सिंह परिहार,हरिजन प्रकोष्ठ के संभागीय अध्यक्ष सुदामा साकेत,सहित कई गणमान्य जन उपस्थित रहे।