मुख्यमंत्री श्री चौहान गौवर्धन पूजा के उपलक्ष्य में आयोजितपर्यावरण संरक्षण कार्यक्रम में हुए शामिल
एनआईसी में विधायक,कलेक्टर सहित पर्यावरण प्रेमी व पर्यावरण विद ने सुना मुख्यमंत्री का उद्बोधन

काल चिंतन कार्यालय
वैढ़न,सिगरौली। मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान गौवर्धन पूजा के उपलक्ष्य में पर्यावरण संरक्षण पर आयोजित कार्यक्रम में भोपाल से वर्चुअली जुड़े। उन्होंने कुशाभाऊ ठाकरे कन्वेंशन सेंटर से सम्बोधित किया। कार्यक्रम में पर्यावरण प्रेमी, पर्यावरण विद एवं अंकुर अभियान के प्रतिभागी शामिल हुए।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री जी ने कहा कि हर ग्रामीण व शहरी क्षेत्रों में एक स्थान निर्धारित किया जायेगा। जहां लोग विशेष अवसरों पर वृक्षारोपण कर सकेंगे और इन पौधों को संरक्षित करने का कार्य किया जायेगा। उन्होंने कहा कि प्रदेश की जीडीपी अब जंगल, खनिज व जैव विविधता को शामिल कर आंकलित की जायेगी। मुख्यमंत्री के आह्वान पर जिले के सभी विकासखण्डों में गोवर्धन पूजा पर प्रकृति के साथ कृतज्ञता महोत्सव का आयोजन किया गया। जिला स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन जन अभियान परिषद के संयोजन में एनआईसी में हुआ।
जिला स्तरीय कार्यक्रम में सिंगरौली विधानसभा के विधायक श्री राम लल्लू बैस, देवसर विधानसभा के विधायक श्री सुभाष रामचरित बर्मा, कलेक्टर श्री राजीव रंजन मीना नगर निगम अध्यक्ष देवेश पाण्डेय, प्राधिकरण के पूर्व अध्यक्ष गिरीश द्विवेदी, के गरिमामय उपस्थिति में माननीय मुख्यमंत्री जी के उद्बोधन को कलेक्ट्रेट सभागार में सजीव प्रसारण के माध्यम से देखा एवं सुना गया। इस अवसर पर जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी साकेत मालवीय, अपर कलेक्टर डी.पी बर्मन, संयुक्त कलेक्टर राजेश शुक्ला, उपसंचालक कृषि आशीष पाण्डेय, जिला समन्यवक जन अभियान परिषद राजकुमार विश्वकर्मा, डॉ0 आर.डी पाण्डेय सहित जिले में कार्यरत स्वयंसेवी संगठनो के प्रतिनिधि, ग्राम विकास प्रस्फुटन समिति के पदाधिकारी आदि उपस्थित रहे।