मध्य प्रदेश

दीवाली पर्व पर जुआ एक्ट के 16 प्रकरण पंजीबद्ध, 49 आरोपी गिरफ्तार

अवैध शराब कारोबियों के विरूद्ध आबकारी के 10 प्रकरण पंजीबद्ध

सिंगरौली। दीपावली पर्व के दौरान सिंगरौली पुलिस द्वारा अलग-अलग स्थलों पर जुआ की फड़ पर छापामार कार्यवाही कर कुल 16 प्रकरण पंजीबद्ध कर 49 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया जिनके पास से 20,295 रुपये जप्त किये गये। जिले में जुआ एक्ट के अंतर्गत थाना कोतवाली बैढ़न द्वारा जुआ एक्ट के 01 प्रकरण पंजीबद्ध कर 03 आरोपी गिरफ्तार, थाना मोरवा द्वारा जुआ एक्ट के 03 प्रकरण पंजीबद्ध कर 13 आरोपी गिरफ्तार, थाना जियावन द्वारा जुआ एक्ट के 03 प्रकरण पंजीबद्ध कर 09 आरोपी गिरफ्तार, थाना लंघाडोल द्वारा जुआ एक्ट के 01 प्रकरण पंजीबद्ध कर 04 आरोपी गिरफ्तार, थाना बरगवॉ द्वारा जुआ एक्ट 04 प्रकरण पंजीबद्ध कर 11 आरोपी गिरफ्तार, थाना सरई द्वारा जुआ एक्ट के 04 प्रकरण पंजीबद्ध कर 09 आरोपीयों को गिरफ्तार किया गया।

नशे के अवैध कारोबारियों के विरूद्ध जारी अभियान के तहत भी सिंगरौली पुलिस द्वारा नशे के अवैध कारोबारियों पर शिंकंजा कसते हुए दिनांक 26.10.2022 को अलग-अलग स्थलों पर छापामार कार्यवाही कर आबकारी एक्ट के 10 तथा एनडीपीएस एक्ट के 01 प्रकरण पंजीबद्ध किये गये जिसके तहत थाना कोतवाली वैढ़न द्वारा आबकारी एक्ट के 01 प्रकरण पंजीबद्ध कर 33 लीटर अवैध शराब। इसी प्रकार थाना विन्ध्यनगर पुलिस द्वारा आबकारी एक्ट के 01 प्रकरण पंजीबद्ध कर 09 लीटर अवैध शराब, थाना बरगवॉ पुलिस द्वारा आबकारी एक्ट के 03 प्रकरण पंजीबद्ध कर 20 लीटर अवैध शराब, थाना सरई द्वारा 08 प्रकरणों में 76 लीटर अवैध शराब तथा एनडीपीएस एक्ट के 01 प्रकरण पंजीबद्ध कर 300 ग्राम गॉजा, थाना लंघाडोल द्वारा 01 प्रकरणों में 10 लीटर अवैध तथा थाना चितरंगी द्वारा 01 प्रकरणों में 10 लीटर अवैध शराब प्रकरण दर्ज किये गये। नशे के अवैध कारोबार को लेकर होटल, ढाबा आदि में दी जा रही दबिश से असमाजिक तत्वों में हड़कंप मचा हुआ है।

नशामुक्ति के प्रति जागरूकता फैलाने हेतु सिंगरौली पुलिस द्वारा जिले के शैक्षणिक संस्थानों, बाजार एवं अन्य सार्वजनिक स्थलों पर नशा मुक्ति हेतु छात्रों, युवाओं एवं आम जनता को जागरूक करने हेतु लगातार कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे है। इसी क्रम दिनांक 26-10-2022 को थाना बैढ़न द्वारा खुटार बड़ा तालाब, परसौना, थाना जियावन द्वारा झोको, थाना लंघाडोल द्वारा ग्राम बिंदुल एवं थाना गढ़वा द्वारा चितावल, चौकी परिसर बगदरा, में नशा मुक्ति, महिला सुरक्षा एवं सायबर सुरक्षा के संबंध में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित कर नशे से दूर रहने की अपील की गई ।

यह समाचार पढिए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Live TV