मध्य प्रदेश

सीएमडी एनसीएल ने कोल कॉरिडोर व निर्माणाधीन सड़कों का किया निरीक्षण

सिंगरौली। मंगलवार को भारत सरकार की मिनीरत्न कंपनी नॉर्दर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड(एनसीएल) के सीएमडी श्री भोला सिंह ने जयंत से कांटा मोड़ के बीच कंपनी द्वारा बनवाई जा रही प्रमुख सड़कों का मौके पर जाकर निरीक्षण किया और यथास्थिति का जायजा लिया ।दौरे के दौरान सबसे पहले श्री सिंह ने जयंत वेस्ट सब स्टेशन से काँटा मोड़ तक बन रही सड़क के निर्माण कार्य की समीक्षा की और जल्द से जल्द इसे पूरा कर आवागमन शुरू कराने के निर्देश दिये ।  यह सड़क 18 मीटर चौड़ी है जिसमें डिवाइडर के माध्यम से कोयला परिवहन व आम यातायात की अगल-अलग व्यवस्था की गयी है ।

सड़क सुरक्षा व प्रदूषण नियंत्रण की दृष्टि से इस परियोजना को बेहद अहम माना जा रहा है । इसी क्रम में श्री सिंह ने जयंत से काँटा मोड़ तक जाने वाली सड़क की मरम्मत व चौड़ीकरण के कार्य का भी जायजा लिया । उन्होंने इसी मार्ग पर पुलिया संख्या आठ से काँटा मोड़ तक बन रही नई सड़क के निर्माण की प्रगति की भी समीक्षा की । इन सड़कों के बन जाने से आम जनमानस को आवागमन मे काफ़ी सहूलियत होगी ।अपने दौरे के दौरान श्री सिंह सभी संबन्धित पदाधिकारियों को उक्त सभी सड़कों के निर्माण को शीघ्र अति शीघ्र पूरा कराने के संबंध में आवश्यक दिशानिर्देश दिये । इस दौरान महाप्रबंधक(सिविल), एनसीएल श्री ए के सिंह, सीएमडी एनसीएल के तकनीकी सचिव श्री दीपक सक्सेना, मुख्य प्रबन्धक(सिविल), एनसीएल श्री पीके राय तथा अन्य संबन्धित अधिकारीगण उपस्थित रहे ।

गौरतलब है कि एनसीएल को वर्ष 2022-23 में 122 मिलियन टन उत्पादन व प्रेषण का लक्ष्य दिया गया है ।  कंपनी खदान सुरक्षा, सड़क सुरक्षा, स्वच्छ पर्यावरण , हरित खनन, स्वच्छ प्रेषण व कोयले की गुणवत्ता जैसे अनेक मानकों पर उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए देश की कोयला आत्मनिर्भरता में अपना योगदान देने को प्रतिबद्ध है।

यह समाचार पढिए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Live TV