दलित परिवार के 3 सदस्यों की गोली मारकर हत्या, छेड़छाड़ का आरोप लगाकर दबंगों ने बरपाया कहर..!

जबलपुर/दमोह. मध्यप्रदेश के जबलपुर से करीब 100 किलोमीटर दूर दमोह में दिल-दहलाने वाला घटनाक्रम सामने आया है. दमोह में छेड़छाड़ का आरोप लगाते हुए दलित परिवार पर दनादन फायरिंग की गई. जिसमें परिवार के तीन सदस्यों की मौत हो गई. वहीं एक व्यक्ति गंभीर रुप से घायल हुआ है, जिसे उपचार के लिए शासकीय अस्पताल पहुंचाया गया. इस घटना को लेकर अब राजनीति भी गरमा गई है.
बताया गया है कि देवरान गांव जिला दमोह में पटेल परिवार के सदस्य कृषक है जो सम्पन्न है. पटेल परिवार का पड़ोस में रहने वाले दलित परिवार से जमीन कब्जे को लेकर लम्बे समय से विवाद चला रहा है. विवाद के चलते कई बार दोनों परिवारों के बीच विवाद की स्थिति निर्मित हुई, लेकिन गांव वालों के हस्तक्षेप से मामला टल जाता रहा. पिछले दिन पटेल परिवार की महिला ने दलित परिवार के सदस्य कैलाश पर छेड़छाड़ करने का आरोप लगाया. इसी बात को लेकर बीती सुबह पटेल परिवार के सदस्य गाली गलौज करते हुए घर के अंदर आए और फायरिंग करने लगे. अचानक की गई फायरिंग में दलित परिवार के घमंडी अहिरवाल, उनकी पत्नी राजप्यारी व बडा भाई पटेल की मौत हो गई.
वहीं एक सदस्य गोली लगने से घायल हो गया. गोलियां चलने की आवाज सुनकर दलित परिवार के अन्य सदस्यों सहित आसपास रहने वाले ग्रामीणों में चीख पुकार मच गई, सभी लोग भागते हुए दलित के घर पहुंचे तो देखा कि तीन सदस्य खून से लथपथ मृत हालत में पड़े है. दलित परिवार के सदस्यों की हत्या की खबर मिलते ही कलेक्टर, एसपी सहित अन्य अधिकारी बल सहित मौके पर पहुंच गए. जिन्होने पूछताछ के बाद शवों को पोस्टमार्टम के लिए पहुंचाकर पटेल परिवार के सदस्यों की सरगर्मी से तलाश शुरु कर दी है.
Source