मध्य प्रदेश

जलाओ दिये पर रहे ध्यान इतना, अंधेरा धरा पर कहीं रह न जाये

बसंत कुंज किटी गु्रप ने परिवार संग धूमधाम से मनाया पाँच दिवसीय दीवाली उत्सव

वैढ़न,सिंगरौली। दीपावली का त्यौहार सांस्कृतिक और सामाकि सद्भाव का प्रतीक है। इस त्यौहार के कारण लोगो में आज भी समाजिक एकता बनी हुयी है। हिन्दी साहित्यकार नीरज ने भ्ीा कहा है-जलाओ दिये पर रहे ध्यान इतना, अंधेरा धरा पर कहीं रज न जाये। इसलिए दीपावली पर प्रेम और सौहार्द को बढ़ावा देने का प्रयत्न करना चाहिए।

सिंगरौली के बसंत कुंज कालोनी के किटी ग्रुप ने दीपावली के पावन अवसर पर सहपरिवार मिलकर पांच दिनों का एक लंबा उत्सव आयोजित किया जिसमें पहले दिन धनतेरस, दूसरे दिन छोटी दीवाली, तीसरे दिन दीपावली व लक्ष्म पूजा, चौथे दिन गोवर्धन पूजा तथा पाँचवे दिन भैया दूज को सभी लोग परिवार सहित इकट्ठा होकर रंग बिरंगी रंगोलियां बनायी, दीपक जलाये तथा विभिनन प्रकार की मिठाइयों का आस्वाद लिया।

सम्पूर्ण उत्सव का सफल आयोजन श्री/श्रीमती इशिता घोष तथा वीभा सिंह के मार्गदर्शन में हुआ। पूजा की जिम्मेदारी स्मिता चावरे, गीता सिंह, बीना सिंह ने ली। रेसिपी प्रतिस्पर्धा में श्रीमती मीना पाण्डेय, श्रीमती ज्योति सिंह और सुवर्णा भट ने बाजी मारी। रंगोली तथा अन्य सजावट श्रीमती शिप्रा पाल, मीना पेटकर, मुनमुन चंद्रा, दिपाली शर्मा, श्वेता बंसल ने की। इस दौरान एक दूसरे को आने वाले छठ पर्व की बधाई देते हुये सौहार्दपूर्ण सभी त्यौहार मनाने का संकल्प लिया गया।

यह समाचार पढिए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Live TV