ट्रामा सेंटर की विभिन्न समस्याओं को लेकर सिंगरौली डेमाक्रेटिक फ्रंट ने कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन

वैढ़न,सिंगरौली। अव्यवस्थाओं से घिरे जिला चिकित्सालय सह ट्रामा सेंटर की विभिन्न समस्याओं को लेकर सिंगरौली डेमोक्रेटिक फ्रंट ने आज जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा। फ्रंट के राष्ट्रीय संयोजक भाष्कर मिश्रा ने ज्ञापन सौपते हुये कहा है कि जिला चिकित्सालय सह ट्रामा सेंटर में हो रही लापरवाही की खबरे आये दिन आती रहती हैं। जन समस्या को ध्यान में रखते हुये एक पब्लिक रिलेशन आफीसर की नियुक्ति की जाये।
साथ ही उन्होने मांग किया है कि सोशल मीडिया के सभी प्लेटफार्म पर संस्थान का एकाउंट मेंटेन किया जाये। ड्यूटी पीरियड में यदि डाक्टर, नर्स कहीं अन्यत्र निजी क्लीनिक पर पाये जाते हैं तो उनके ऊपर वैधानिक कार्यवाही की जाये। साथ ही उन्होने मांग किया है कि शासकीय फीस की सूची सेाशल मीडिया पर जारी की जाये। यदि कोई चिकित्सक या नर्स उपहार या घूस लेते पाये जाते हंै तो उनके ऊपर निलंबन की कार्यवाही की जाये। जिले के सभी नर्सिंग होम्स की जांच की जाये। जिला चिकित्सालय में हो रहे इलाज का रिकार्ड सोशल मीडिया पर अपलोड किया जाये। बीते दिनों डिग्गी में नवजात का शव ले जाने के मामले की जांच कर दोषियों पर कार्यवाही तथा चिकित्सकों व स्टाफ नर्स की समस्याओं का समाधान किया जाये। साथ ही पिछले दिनों मेडिकल स्टाफ व पत्रकारों के बीच हुये विवाद में मुकदमा कायम न कर समरसता से समझाइस दी जाये। इस दौरान रोहित दुबे, संदीप पाण्डेय, शनि शर्मा, मनीष पाण्डेय, सूरज दुबे, संजय दुबे, नीरज दुबे, लालजी, बिन्दु शर्मा, धीरेन्द्र दुबे, राजेश पाण्डेय सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे।