मध्य प्रदेश
समृद्धि सोसायटी व नगर निगम के संयुक्त तत्वाधान में वार्ड ४१ के छठ घाट के आस-पास चला स्वच्छता अभियान

वैढ़न,सिंगरौली। छठ पर्व को दृष्टिगत रखते हुये समृद्धि सोसायटी व नगर निगम के संयुक्त तत्वाधान में आज सुबह सात बजे से वार्ड क्रमांक ४१ के छठ घाट के आस-पास स्वच्छता अभियान चलाया गया।
इस दौरान उपस्थित सफाई मित्रों का मुंह मीठा कराया गया और स्वच्छता की सपथ दिलाई गई कि न हम गंदगी करेंगे और ना ही लोगों को करने देगे और हेल्मेट लगाएगे, सीट वेल्ट लगाएगें, शासन प्रशासन के साथ में मिलजुल कर चलाई गई मुहिमों में हिस्सा लेगे आइए हम सभी अपनी सहभागीता दे इन मुहिमो में । आज के स्वच्छता अभियान में शास्त्री अनुज धर द्विवेदी, भोला जायसवाल, रजनीकान्त पाठक, रामानुज प्रजापति, अशोक त्रिपाठी, सविता सेन, विजय सेन, ओम सेन, बृजेश शुक्ला एवं नगर निगम की टीम शामिल रही।