1 नवम्बर स्थापना दिवस समारोह का जिला स्तरीय कार्यक्रम राजमाता चूनकुमारी स्टेडियम बैढ़न में
स्थापना दिवस पर मुख्य अतिथि द्वारा ध्वाजा रोहण कर मुख्यमंत्री जी के संदेश का किया जायेगा वाचन

सिंगरौली। मध्यप्रदेश स्थापना दिवस 1 नवम्बर से 7 नवम्बर तक मध्यप्रदेश दिवस के रूप में मनाया जायेगा। इस दौरान विभिन्न कार्यक्रमो के आयोजन किये जायेगे। कलेक्टर श्री राजीव रंजन मीना ने बताया कि 1 नवम्बर को जिला स्तरीय मुख्य समारोह का आयोजन राजमाता चूनकुमारी स्टेडियम में आयोजित होगा। समारोह में मुख्य अतिथि द्वारा ध्वाजा रोहण राष्ट्रागान पश्चात माननीय मुख्यमंत्री जी के संदेश का वाचन किया जायेगा। साथ ही उपस्थित जन समूह को प्रदेश के विकास एवं समृद्धि के लिए दृढ़ प्रतिज्ञ होने का संकल्प दिलाया जायेगा। कार्यक्रम के गरिममय आयोजन हेतु कलेक्टर श्री राजीव रंजन मीना के अध्यक्षता में कलेक्टेऊट सभागार में बैठक आयोजित हुई।
बैठक मे उपस्थित अधिकारियो को निर्देश देते हुये कलेक्टर ने कहा कि समारोह का आयोजन भव्य एवं गरिमायम बनाने के लिए सभी तैयारियो समय पर पूर्ण की जाये। उन्होने कहा स्थापना दिवस समारोह का आयोजन जिले के साथ साथ ब्लाक स्तर पर किया जायेगा। वही 2 नवम्बर को लडली लक्ष्मी योजना का कार्यक्रम जिला स्तर के साथ साथ सभी ब्लाको में आयोजित किया जायेगा इसकी तैयारी भी समय पर पूर्ण की जाये। कलेक्टर ने कहा कि 3 नवम्बर को शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रो में स्वच्छता सजावट रंगोली केन्द्रीत गतिविधियो के साथ ही ऐतिहासिक स्मारको सहित महापुरूषो की प्रतिमाओ की साफ सफाई की जायेगी। साथ महत्वूपर्ण स्थलो पर 67 दीप जलाकर दीपोत्सव किया जायेगा।
कलेक्टर ने बताया कि खेल कूद सास्कृति कार्यक्रमो का आयोजन 2 नवम्बर से 6 नवम्बर तक किये जायेगे तथा प्रतिभागियो को 7 नवम्बर को पुरस्कृत किया जायेगा। 4 नवम्बर को एक जिला एक उत्पाद एवं रोजगार दिवस का आयोजन किया जायेगा। उन्होने बताया कि 5 नवम्बर को मध्यप्रदेश के गौरव के दृष्टिगत नाटक, लोक नृत्य एवं जन नायक केन्द्रीत प्रतियोगिताओ का आयोजन किया जायेगा। कलेक्टर ने बताया कि 6 नवम्बर को वन प्राणी सुरंक्षा जन जागरूकता, उर्जा पर्यावरण, जल संरक्षण केन्द्रीत सेमिनार चित्रकाला प्रतियोगिताओ का आयोजन किया जायेगा। तथा 7 नवम्बर को सभी प्रतियोगिताओ जन सेवा अभियान मध्यप्रदेश गौरव आदि से संबंधित पुरस्कार वितरण समारोह के साथ साथ सास्कृतिक गतिविधियो का आयोजन किया जायेगा।
कलेक्टर द्वारा उपस्थित अधिकारियो को सभी तैयारियो को समय सीमा में पूर्ण किये जाने का निर्देश देते हुये अधिकारियो को दायित्व सौपा गया। साथ ही यह भी निर्देश दिये गये कि मध्यप्रदेश स्थापना दिवस 1 नवम्बर से 7 नवम्बर मध्य जिला मुख्यालय स्थिति समस्त शासकीय भवनो पर रात्रि के समय प्रकाश की व्यवस्था की जाये। उन्होने एनटीपीसी, एनसीएल, टीएचडीसी, हिन्डालको, रिलायंस, जे.पी त्रिमूला, एमपीएमडीसी, सुलियरी, अडानी सहित अन्य औद्योगिक कम्पनियो के प्रतिनिधियो को इस आशय के निर्देश दिये कि शासकीय एवं अशासकीय भवनो पर प्रकाश की व्यवस्था कराये। कलेक्टर ने उपस्थिति अधिकारियो को सौपे गये दायित्वो का निर्वहन समय सीमा में पूर्ण करने के साथ स्थापना दिवस कार्यक्रम का आयोजन करने के निर्देश दिये। बैठक के दौरान जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी साकेत मालवीय, अपर कलेक्टर डी.पी बर्मन, एसडीएम ऋषि पवार, संयुक्त कलेक्टर राजेश शुक्ला, आयुक्त नगर निगम पवन सिंह, लोक सेवा प्रबंधक रमेश पटेल, जिला शिक्षा अधिकारी एस.बी सिंह डी.पीसी आर.के दुबे, महाविद्यालय के प्राचार्य एम.यू सिद्दीकी सहित जिलाधिकारी उपस्थित रहे।