मध्य प्रदेश

जमीनी विवाद में एक परिवार पर टूट पड़े दो दर्जन बदमाश

घर का सामान फेंककर करने लगे अवैध निर्माण, तीन थानों की पुलिस ने मामले को कराया शांत

काल चिंतन कार्यालय
वैढ़न,सिंगरौली।  कोतवाली थाना क्षेत्र के विन्ध्यनगर वैढ़न मुख्य मार्ग पर राजकमल होटल के पास शनिवार की रात श्रीनाथ सोनी के घर पर दो दर्जन दबंगों ने धावा बोल दिया। जमीनी विवाद में दबंगों द्वारा श्रीनाथ सोनी के परिवार के साथ जमकर मारपीट की गयी तथा अवैध निर्माण भी शुरू कर दिया। सूचना पर पहुंची पहुंची 3 थानों की पुलिस ने हंगामा शांत कराया। फिलहाल पुलिस ने 5 नामजद आरोपी और 20 अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। मामले में 5 की गिरफ्तारी हो चुकी है।

मिली जानकारी के अनुसार राजकमल होटल के पास श्रीनाथ सोनी (54 वर्ष) 1985 से पट्टे की जमीन पर बने मकान पर काबिज है। वे यहां रहकर अपना गुजर बसर कर रहे हैं। लेकिन, 2013 में दलालों की इस बेशकीमती जमीन पर नजर पड़ी। इसके बाद फर्जी दस्तावेजों के आधार पर जमीन की बिक्री शहर के एक बड़े व्यापारी के नाम कर दी। यह मामला अभी न्यायालय में ही चल रहा है, और किसी तरह की सुनवाई नहीं हुई है। इसी बीच शनिवार की आधी रात श्रीनाथ सोनी के घर में 20 से 25 लोग आए, और आते ही उन्होंने मारपीट शुरू कर दी। साथ ही घर में रखा सामान फेंकने लगे। दबंग इतने पर ही नहीं रूके घर के सामने दुकान का सामान हटाकर अवैध निर्माण करने लगे। जिसके बाद श्रीनाथ सोनी और उनका परिवार सड़क पर आकर लोट गए। इस हाई वोल्टेज हंगामे के बीच घंटों मार्ग बाधित रहा। 3 थानों की पुलिस मौके पर पहुंची तो किसी तरह दबंग वहां से भागे, पुलिस ने मामले को किसी तरह शांत कराया। मामले में 5 नामजद सहित 20 अज्ञात लोगों पर मामला दर्ज किया है। 5 आरोपियों को पुलिस ने हिरासत में लिया है।

यह समाचार पढिए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Live TV