छठ व्रतियों ने अस्ताचलगामी सूर्य को दिया पहला अर्ध्य
सिंगरौली जिले में दिखी छठ पर्व की अद्भूत छटा, छठ घाटों पर उमड़ा श्रद्धालुओं का हुजूम

काल चिंतन कार्यालय
वैढ़न,सिंगरौली। चार दिनों तक चलने वाले महापर्व छठ का आज तीसरा दिन है. झारखंड-बिहार समेत पूरे देश में लोग लोक आस्था का महापर्व छठ बड़े ही धूमधाम से मनाया जाता है। सिंगरौली जिला अनेकता में एकता संजोए हुये है। जिले में कई प्रांतो के लोग निवास करते हंै इसलिए सिंगरौली जिले में भी छठ पूजा बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया जाता है। जिले के मुख्यालय स्थित गनियारी छठ घाट, तालाब रोड, हर्रई, नौगढ़, सहित मोरवा के विभिन्न छठ घाटों पर छठ व्रतियों ने अस्ताचलगामी सूर्य को अर्ध्य देकर परिवार के सलामती की कामना की।
जिले में हर तरफ पारंपरिक छठ गीत रास्तों से लेकर घाटों तक गूंजते रहे। मोरवा में भी इसकी खासी रौनक दिखी। मोरवा छठ घाट, एनसीएल कालोनी में बने घाट, रेलवे स्टेशन के समीप बने घाट व झिगुरदा घाट में स्थानीय लोगों ने छठ पर्व पर डूबते हुए सूर्य को अर्ध्य देकर अपने पुत्र की दीर्घायु और परिवार की सुख समृद्धि की कामना की। इस अवसर को देखने के लिए भी हज़ारों की संख्या में स्थानीय लोगों और श्रद्धालुओं का हुजूम छट घाटों पर उमड़ा दिखा। कल खरना का प्रसाद चढ़ा और उसे खाकर व्रती महिलाओं ने 36 घंटे का निर्जला व्रत शुरू किया था।
इसी क्रम में आज तीसरे दिन महिलाओं ने छठ घाट पहुंचकर डूबते हुए सूरज को पहला अर्घ्य दिया एवं कल सुबह उगते हुए सूरज को अर्ध्य देकर व्रती महिलायें अपना व्रत समाप्त करेंगी। रविवार को मुहल्लों से लेकर घाटों तक छठ पूजा के पारंपरिक व कर्णप्रिय गीत गूंज रहे।
लोकप्रिय त्यौहार छठ पूजा में उमड़ने वाली भीड़ के मद्देनजर मोरवा छठ घाट पर अनुविभागीय अधिकारी राजीव पाठक एवं मोरवा नगर निरीक्षक यू पी सिंह थाने के बल के साथ यातायात व्यवस्था को सुगम बनाने के लिए चक्रमई भ्रमण करते रहे। इसके अलावा अन्य घाटों पर भी पुलिस एवं जिला प्रशासन द्वारा व्यवस्था दुरुस्त रखने हेतु खास इंतजाम किए गए थे। जिला मुख्यालय के गनियारी, तालाब रोड व हर्रई के छठ घाटों पर पुलिस का सख्त पहला देखने को मिला।