समाजसेवी डॉ डीडी मिश्रा के प्रथम पुण्यतिथि पर हुआ नि:शुल्क डेंटल चेकअप, जरूरतमंदों को कराया गया भोजन

काल चिंतन कार्यालय
वैढ़नसिंगरौली। स्व डॉ डीडी मिश्रा के प्रथम पुण्यतिथि पर हीरावती शैक्षणिक एवं सामाजिक समिति तथा डेंटल चेंबर बैढ़न द्वारा निशुल्क हेल्थ एवं डेंटल चिकित्सा शिविर का आयोजन तुलसी मार्ग स्थित स्वर्गीय डॉक्टर डीडी मिश्रा डेंटल चेंबर पर परिवारजनों द्वारा आयोजित किया गया जहां स्व डॉ दातादेव मिश्रा के भाई सत्यदेव मिश्रा, गोविंद देव मिश्रा, पत्नी पूनम मिश्रा,सशी मिश्रा, दिब्यम मिश्रा, आशुतोष मिश्रा, दिपांसू मिश्रा उपस्थित रहे।
इस अवसर पर मेयर रानी अग्रवाल, निगम अध्यक्ष देवेश पाण्डे ,पूर्व सीएसपी गोविंद पांडे, डॉ अस्वनी तिवारी, डॉ आरडी पांडे भी मौजूद रहे।
कार्यक्रम की शुरुआत में पंडित डॉक्टर एनपी मिश्र ने स्व डॉ डीडी मिश्रा के छायाचित्र पर पुष्प अर्जित कर मंत्रोच्चार के बीच दीप प्रज्वलित कराया और इसके बाद सभी ने बारी बारी से क्रमश: छाया चित्र पर पुष्प अर्पित कर अपनी अपनी ओर से उन्हें सच्ची श्रद्धांजलि दे उनके द्वारा समाज हित मे किये गए योगदान को याद किया ।तत्पश्चात निशुल्क हेल्थ एवं डेंटल चिकित्सा शिविर की शुरुआत हुई जहां डॉ रचना सिंह राठौर ने शिविर में आये करीब सैकड़ा भर से अधिक दंत मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण कर उचित इलाज किया जहां इनका साथ क्लीनिक के पुराने कर्मी राममिलन शाह व रफ़ीक़ ने बखूबी दिया।करीब सैकड़ों से अधिक लोगों ने इस शिविर का लाभ उठाया।
स्व डॉ डीडी मिश्रा की प्रथम पुण्यतिथि पर उनके परिजनों ने पंडित दीनदयाल भोजनालय में जरूरतमंद लोगों को अपनी ओर से भोजन करा उन्हें मिष्ठान व फल वितरित किया जहां सभी ने इस नेक भरे पुनीत कार्य की सराहना की लगभग 150 से 200 लोगों ने भोजन ग्रहण किया।बता दें स्व डॉ डीडी मिश्रा किसी नाम के मोहताज नहीं थे बल्कि वे अपने नेक कार्यो व समाज के लिए सबसे आगे आकर मदद करने वाले पुरोधा थे जो उनकी छवि को बेमिसाल बनाती थी और इसीलिए वे समाज मे अपनी अलग छाप छोड़ गए थे आज भले ही वो इस जगत में नहीं लेकिन उनके द्वारा सामाजिक कार्यों में किये योगदान व उनकी बहुमुखी प्रतिभा हेतु हमेशा याद किया जाएगा।
इस अवसर पर सत्यदेव मिश्रा गोविंद देव मिश्रा दिव्यम मिश्रा दीपांशु मिश्रा आशुतोष मिश्रा शशि मिश्रा पूनम मिश्रा शकुंतला सिंह सुषमा पांडे सिखा दवें डॉक्टर रचना सिंह राठौर राममिलन रफीक पंडित एनपी मिश्र पूर्व सीएसपी गोविंद देव पांडे महापौर रानी अग्रवाल निगम अध्यक्ष देवेश पांडे डॉक्टर अश्वनी तिवारी डॉक्टर आरडी पांडे जीएम सिंह राजकुमार विश्वकर्मा हरीश चंद्र पांडे राजेश दुबे राजकुमार दुबे बबलू विश्वकर्मा ओमप्रकाश तिवारी माला अग्रवाल विनोद पांडे अभिषेक जयसवाल सुमित पांडे संतोष पूर्णमासी सर्वजीत चौबे अजय द्विवेदी सहित भारी तादाद में अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।