घर में घुसकर पुलिसकर्मियों ने की महिला के साथ मारपीट
पीड़ित महिला ने लगाये आरोप, पुलिस ने मारपीट कर लूट लिये पैसे व गहने, पुलिस अधीक्षक से की गयी शिकायत

काल चिंतन कार्यालय
वैढ़न,सिंगरौली। सासन चौकी क्षेत्र अंतर्गत सेमरिया गांव की निवासी पार्वती शाह पति सुनील कुमार शाह ने आरोप लगाया है कि 18 अक्टूबर को घर में कोई नहीं था उसी दौरान गाड़ी से छ: पुलिसकर्मी आये और उसके पिता को घसीटते हुये गाड़ी में बैठा लिये। तथा जबरन घर में घुस गये। विरोध करने पर पुलिसकर्मियों ने महिला के साथ भी मारपीट की। पीड़ित महिला ने आरोप लगाया कि उक्त पुलिसकर्मियों द्वारा उसके साथ जमकर मारपीट की तथा मारपीट के दौरान उसके नाक की सोने की फुलिया, गले का मंगलसूत्र कान की सोने की बिजली तथा घर के अन्दर रखा पीएम आवास का पचास हजार रूपये साथ ही बाहर खड़ी टिपर वाहन यूपी 64 टी 1589, आटो एमपी 66 आर 1577, मोटरसायकल को तथा उसके पिता को जबरन पुलिस उठा ले गयी। रात में पीड़िता के पिता को तो पुलिस द्वारा छोड़ दिया गया परन्तु उसके घर से ले जाया गया सामान तथा पैसा अभी तक नहीं मिल सका। पीड़िता ने कहा कि उसके साथ जो मारपीट हुयी उसका मेडिकल भी नहीं कराया गया।
पीड़िता पार्वती शाह ने इस संबंध में 22 अक्टूबर को पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचकर शिकायत दर्ज करायी है तथा न्याय की गुहार लगायी है।