लौह पुरूष सरदार वल्लभ भाई जयंती राष्ट्रीय एकता दिवस पर सिंगरौली पुलिस द्वारा पूरे जिले में रन फॅार यूनिटी, मार्च पास्ट एवं अन्य कार्यक्रम आयोजित

काल चिंतन कार्यालय
वैढ़न,सिंगरौली। दिनांक 31.10.2022 को लौह पुरूष सरदार बल्लभ भाई पटेल की जयंती राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर पुलिस अधीक्षक सिंगरौली श्री बीरेन्द्र कुमार सिंह के मार्गदर्शन में जिले के समस्त थाना/चौकी में आजादी के अमृत महोत्सव की श्रृंखला में रन फॉर यूनिटी/एकता दौड़, देश की एकता, अखण्डता एवं सुरक्षा बनाये रखने के संबंध में शपथ तथा मार्च पास्ट के आयोजन किये गये। इसी क्रम में जिला मुख्यालय में प्रात: 07.00 बजे राजमाता चूनकुमारी स्टेडियम वैढ़न से रन फॉर यूनिटी एकता दौड़ आयोजित की गई जिसमें माननीय विधायक देवसर श्री सुभाष रामचरित वर्मा, कलेक्टर सिंगरौली श्री राजीव रंजन मीणा, पुलिस अधीक्षक सिंगरौली श्री बीरेन्द्र कुमार सिंह, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत सिंगरौली श्री साकेत मालवीय, अपर कलेक्टर सिंगरौली श्री डीपी वर्मन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सिंगरौली श्री शिव कुमार वर्मा, आयुक्त नगर पालिक निगम सिंगरौली श्री पवन सिंह, एसडीएम सिंगरौली ऋषि पवार, नगर पुलिस अधीक्षक विन्ध्यनगर श्री देवेश कुमार पाठक तथा अन्य अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित रहें। रन फॉर यूनिटी कार्यक्रम में लगभग 500 स्थानीय गणमाण्य नागरिकों, स्कूली छात्र-छात्राओं एवं स्वयं सेवी संगठनो द्वारा बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया गया।
रन फॉर यूनिटी/एकता दौड़ रैली के चूनकमारी स्टेडियम वैढ़न पहुंचने पर राष्ट्र की एकता, अखण्डता एवं सुरक्षा को बनाये रखने के संबंध में शपथ कार्यक्रम आयेाजित किया गया जिसमें उपस्थित लोगो द्वारा शपथ ली गई कि वे राष्ट्र की एकता, अखण्डता एवं सुरक्षा को बनाये रखने के लिए स्वंय को समर्पित करेगें और अपने देशवासियों के बीच यह संदेश फैलाने का भी भरसक प्रयत्न करेगें। यह शपथ अपने देश की एकता की भावना से ले रहे हैं जिसे सरदार वल्लभभाई पटेल की दूरदर्शिता एवं कार्यो द्वारा संभव बनाया जा सका। अपने देश की आंतरिक सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए अपना योगदान करने का भी सत्यनिष्ठा से संकल्प दिलाया गया। राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर देश की एकता, अखण्डता एवं सुरक्षा की भावना को मजबूती प्रदान करने के लिए जिला पुलिस बल सिंगरौली द्वारा राजमाता चूनकुमारी स्टेडियम वैढ़न से सायं 04.00 बजे मार्च पास्ट निकाला गया जो पुराना यातायात तिराहा, मस्जिद चौक, तुलसी मार्ग, अम्बेडकर चौक होकर मल्हार पार्क होते हुए वापस राजमाता चूनकुमारी स्टेडियम पहुंचकर सम्पन्न हुआ।
सिंगरौली पुलिस द्वारा आयोजित मार्च पास्ट में कलेक्टर सिंगरौली श्री राजीव रंजन मीणा, पुलिस अधीक्षक सिंगरौली श्री बीरेन्द्र कुमार सिंह, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत सिंगरौली श्री साकेत मालवीय, अपर कलेक्टर सिंगरौली श्री डीपी वर्मन तथा अन्य लगभग 250 अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित रहें। राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर थाना माड़ा में 05 किलोमीटर मैराथन दौड़ आयोजित की गई जिसमें लगभग 150 स्थानीय ग्रामीण पूरे उत्साह एवं उमंग के साथ शामिल हुए। इसी प्रकार अन्य थाना/चौकी क्षेत्रों में भी गरिमामयी तरीके से पूरे उत्साह एवं उमंग के साथ राष्ट्रीय एकता दिवस आयोजित किया गया।