श्रीनाथ सोनी व उनके परिवार के साथ हुयी ज्यादती के विरोध में एसडीएफ ने कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन

वैढ़न,सिंगरौली। कोतवाली क्षेत्र के वैढ़न राजकमल होटल के पास श्रीनाथ सोनी के आवास पर दबंगों द्वारा २९ अक्टूबर की रात तोड़ फोड़ की गयी तथा उनके तथा उनके परिवार के साथ मारपीट की गयी इस संबंध में सिंगरौली डेमोक्रेटिक फ्रंट के राष्ट्रीय संयोजक भाष्कर मिश्रा की अगुवाई में सोनी परिवार को न्याय दिलाये जाने हेतु जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा गया।
ज्ञापन में कहा गया है कि दोषियों पर कायम मुकदमें के साथ डकैती, लूट तथा नाबालिग लड़की के साथ व्यभिचार की धाराओं को शामिल किया जाये तथा पूरे मामले की जांच मननीय न्यायाधीश से करायी जाये। साथ ही मुख्य मार्ग होने के बावजूद पुलिस समय से नहीं पहुंच सकी इसकी भी जांच करायी जाये। एसडीएफ ने मांग किया है कि सोनी परिवार घटना से काफी डरा सहमा है। अत: उसे सुरक्षा प्रदान करायी जाये। साथ ही एसडीएफ के राष्ट्रीय संयोजक भाष्कर मिश्रा ने कहा है कि यदि तीन दिनों के अन्दर मांगों को नहीं माना गया तो ७ नवंबर से अनिश्चितकालीन धरना के लिए संगठन बाध्य होगा। इस दौरान बड़ी संख्या में फरियादी तथा सिंगरौली डेमोक्रेटिक फ्रंट के पदाधिकारी कार्यकर्ता मौजूद रहे।