दिव्यांग राजकरण को मिली ट्राइसाइकिल
जनपद अध्यक्ष को र्हरहा में जनसमस्या शिविर के दौरान कि थी फरियाद,जनपद अध्यक्ष के हाथों वितरित हुई ट्राइसाइकिल

सिंगरौली। दिव्यांगों की मदद करना और उनकी जरूरत के उपकरण उपलब्ध कराना मानवीय सेवा है। यह बात जनपद पंचायत अध्यक्ष प्रणव पाठक ने कहते हुए एक दिव्यांग आदिवासी राजकरण सिंह गोंड़ को ट्राई साइकिल उपलब्ध कराईं।
गौरतलब है कि जनपद पंचायत देवसर क्षेत्र के ग्राम पंचायत मझिगवां प्रथम क्षेत्रान्तर्गत र्हरहा में विगत दिनों जनसमस्या शिविर आयोजित हुई थी। जिस दौरान शिविर में दिव्यांग व्यक्ति ने अपनी व्यथा जनपद अध्यक्ष को सुनाई और कहा कि “आपके पिता हमेशा गरीबों की मदद करते थे आप अध्यक्ष बन गए हैं आप भी करेंगे मुझे उम्मीद है! आगे कहा कि अध्यक्ष जी! हम चलने फिरने में लाचार हैं, क्षेत्र में कई लोगों को ट्राई साइकिल बांटी गई हैं, हमें भी जरूरत है। इतनी बात सुनते ही श्री पाठक ने दिव्यांग आदिवासी को सोमवार कार्यालय जनपद पंचायत आने को कहा।
आज उसी क्रम में जनपद अध्यक्ष के समक्ष दिव्यांग आदिवासी राजकरण सिंह गोंड़ जा पहुंचा। श्री पाठक ने उसकी व्यथा को देखकर कहा कि उनके सामने जो दिव्यांग आता है वह खाली हाथ नहीं जाता है। कार्यालय में बैठे बैठे तत्काल वही से सामाजिक न्याय विस्तार अधिकारी धीरज द्विवेदी को बुलाकर निर्देशित किया कि एक घंटे में दुरस्त सुदा ट्राई साइकिल मंगाई। ट्राई साइकिल मिलने से खुश दिव्यांग ने जनपद अध्यक्ष को दुआएं दीं।
इस मौके पर सरपंच दिलीप धर द्विवेदी, वरुण कुमार द्विवेदी, पूर्व सरपंच जोखन सिंह, वरिष्ठ समाजसेवी महेंद्र सिंह,संजय पाठक, जनपद सदस्य पति एवं समाजसेवी शिवेश द्विवेदी, तेज प्रताप सिंह,एवं रोहित सिंह,अंशु पाठक सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहें।