जिला स्तरीय रोजगार मेले का आयोजन 4 को कल्याण मण्डप जयंत परियोजना में

वैढ़न,सिंगरौली। मध्यप्रदेश शासन के मंशानुरूप एवं कलेक्टर श्री राजीव रंजन मीना के निर्देशन में रोजगार दिवस एवं रोजगार मेंले का आयोजन 4 नवम्बर को प्रात: 11 बजे से सायं 4 बजे तक विवाह सह कल्याण मण्डप जयंत परियोजना में आयोजित होगा। जिला रोजगार अधिकारी ने श्रीमती वर्मा नें जानकारी देते हुए बताया कि रोजगार मेले मे स्वर रोजगार योजनाओं के हितग्राहियों को लाभान्वित किया जाएगा एवं जिले के बेरोजगार युवा युवतियों का चयन भी मेले में उपस्थित प्रदेश स्तरीय एवं निजी क्षेत्र की कम्पनियों के द्वारा किया जायेगा।
उन्होंने बताया कि मशीन आपरेटर, बेल्डर, फीटर, इलेक्ट्रीशियन, डीजल मेकेनिक, कटिंग एवं टेलरिंग, सिक्योरटी गार्ड, एडवाइजर सहित मेकेनिकल इन्जिनीरिंग में प्रशिक्षण प्राप्त युवाओं के साथ साथ डिप्लोमा डिग्रीधारी योग्यता रखने वाले युवाओ को मेले के माध्यम से रोजगार के अवसर उपलंब्ध कराये जायेगे। उन्होने बताया कि रोजगार मेले मे हिंडाल्को लिमिटेड, रिलायंस पावर, आदित्य बिरला, आलियांश उत्कर्ष कौशल केंद्र एस.आईएस सिक्योरटी गार्ड प्रगितिशील बायोटेक वेढ़न इन्जिनीरियंग जेपी ग्रुप सहित अन्य कम्पनियां मेले मे शामिल होकर युवाओ को उनकी योग्यता अनुसार रोजगार का अवसर उपलब्ध कराने की कार्यवाही करेगे।