मध्य प्रदेश
मप्र के स्थापना दिवस पर निकाली गयी प्रभात फेरी

वैढ़न,सिंगरौली। आज दिनांक 1 नवम्बर 2022 को मध्यप्रदेश स्थपना के अवसर पर प्रात: 7 बजे कलेक्टर सिंगरौली श्री राजीव रंजन मीना, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री साकेत मालवीय, अपर कलेक्टर श्री डी पी वर्मन एसडीएम श्री ऋषि पवार,नगर निगम कमिश्नर श्री पवन सिंह , महाविद्यालयो,विद्यालयो के छात्र छात्राओ एवं अन्य ज़िला अधिकारी कर्मचारी की उपस्थिति में चूनकुमारी स्टेडियम से निकली गई प्रभात फेरी।
प्रभात फेरी स्टेडियम, यातायात चौराहा, मस्जिद मार्केट, तुलसी मार्ग, अम्बेडकर चौक, काली मंदिर रोड बस स्टैड होते हुये प्रभात फेरी का समापन स्टेडियम में किया गया।