120 सीसी प्रतिबंधित कफ सिरप के साथ आरोपियों को बरगवां पुलिस ने किया गिरफ्तार, बोलेरो वाहन भी हुयी जप्त

वैढ़न,सिंगरौली। नशा मुक्ति महा अभियान के तहत बुधवार को मुखविर की सूचना मिली है कि कि बनारस उ.प्र. से बरगवां तरफ भारी मात्रा में कोडीन युक्त आनरेक्स सिरफ की खेप बिक्री हेतु बोलेरो वाहन क्र सी जी 04 एच जी 5340 से आने वाली है। सूचना पर रवाना होकर ग्राम कसर तिराहा में सूचना की तस्दीक हेतु हमराह स्टाफ के मुखबिर के बताये स्थान में संदेही वाहन का इंतजार किया गया, जो समय करीबन 3.40 बजे भोर में गोरबी तरफ से कसर बरगवां तरफ एक बोलेरो वाहन आता दिखाई दिया जिसे नाकाबन्दी कर रोक कर चेक किया गया तो बोलेरो में तीन व्यक्ति आरोपीगण प्रदीप दिवेदी पिता लवकेश दिवेदी उम्र 22 साल साकिन पराई थाना चितरंगी जिला सिगरौली, नितिन तिवारी पिता नन्दकुमार तिवारी उम्र 19 साल साकिन मयापुर थाना बहरी जिला सीधी, सत्यम शुक्ला पिता संजय शुक्ला उम्र 19 साल साकिन दोराव थाना अमिलिया जिला सीधी के मिले, जिनके कब्जे से बोलेरो वाहन में अवैध प्रतिबंधित कोडीन युक्त आनरेक्स सिरप 120 सीसी कीमती करीब 24,000 रूपये एवं बोलेरो वाहन क्रमांक सी जी 04 एच जी 5340 कुल किमती 5 लाख रूपये मिली। उक्त कोडीन सिरफ के सम्बंध में आरोपीयों को गिरफ्तार कर थाना बरगवां में अप. क्र. 754/22 धारा 8/21, 22 एवं 5/13 ड्रग कंन्ट्रोल अधिनियम 1949 का पंजीबद्ध किया गया है।
गिरफ्तारसुदा आरोपियो को आज जे. आर. पर स्पेशल न्यायाधीश महोदय बैढन पेश किया गया, जहाँ से जेल वारंट मे जिला जेल बैढन भेजा गया है।आरोपीगण उपरोक्त की लगातार अवैध मादक पदार्थ के तस्करी में सोहरत रही है, आरोपियों की गिरफ्तारी से थाना क्षेत्र के जनता में खुशी की लहर है।उपरोक्त रेड कार्यवाही पुलिस अधीक्षक सिंगरौली वीरेन्द्र सिंह के मार्गदर्शन पर तथा अति0 पुलिस अधीक्षक सिंगरौली एस0के0 वर्मा एवं एसडीओपी राजीव पाठक के निर्देशन में तथा थाना प्रभारी बरगवां निरीक्षक आर0पी0 सिंह के नेतृत्व में, उनि मनोज सिंह, सउनि अनिल मिश्रा, प्र0आर0 संजीत सिंह चौहान, प्र.आर. पंकज चतुर्वेदी, प्र. आर. राजकुमार विश्वकर्मा, प्र.आर. दीपनारायण का सराहनीय एवं महत्वपूर्ण भूमिका रही।