मध्य प्रदेश

मोरवा से गुम हुई दो नाबालिक बहने उत्तरप्रदेश से बरामद

24 घंटों के भीतर मोरवा पुलिस ने दस्तयाब कर परिजनों को सौंपा

 

सिंगरौली। बीती सोमवार सुबह पेड़ताली निवासी 2 सगी बहने मोरवा स्थित रेलवे स्टेशन छठ घाट से लापता हो गई थी जिसे मोरवा पुलिस ने आज कड़ी मसक्कत से ढूंढ निकाला। अपनी बच्चियों को सही सलामत पाकर परिजन के चेहरे खिल उठे।

पुलिस सूत्रों के मुताबिक सोमवार छठ पूजा के समय पेड़ताली निवासी काजल पनिका एवं उसकी छोटी बहन करिश्मा पनिका अपने पिता राम बिचारे पनिका के साथ घाट पर छठ पूजा देखने गई थी, जहां से वह अपने परिजनों से बिछड़ गई। उसके परिजनों ने छठ पूजा समिति द्वारा अनाउंसमेंट करवाकर बच्चों का कुशल क्षेम जानना चाहा पर दोनों पिता के मार के डर से सहम गई और पास के जंगल में जा छुपी। वहां से पैदल मोरवा आकर बस से अनपरा थाना क्षेत्र के बांसी में अपने सहेली के घर चली गई। काफी देर तक भी जब उनका कोई पता नहीं चला परिजनों को चिंता सताने लगी और किसी अप्रिय घटना से भयभीत परिजन मोरवा थाने जा पहुंचे। उन्होंने मोरवा निरीक्षक यू पी सिंह को घटना की जानकारी दी। दो मासूम बच्चियों के गुम होने के मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए तत्काल मोरवा निरीक्षक ने पुलिस अधीक्षक बीरेंद्र कुमार सिंह को अवगत कराया। जिसके बाद उनके निर्देशन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शिव कुमार वर्मा के मार्गदर्शन एवं एसडीओपी राजीव पाठक के सतत निगरानी में गुम इंसान एवं धारा 363 के तहत मामला पंजीबद्ध कर नाबालिग बच्चियों की खोजबीन में लग गए।

पुलिस ने हर संभावित स्थानों के साथ गोताखोरों की मदद से पानी में भी तलाश जारी रखी। इसी बीच उनके घर पर जाकर बच्चियों के स्कूल के पुस्तक भी खंगाले और आखिरकार पुलिस की मेहनत रंग लाई। बच्चियों के पुस्तक में उनके सहेलियों के नंबर मिले, जिनसे बात करने को पता चला कि वह अभी बांसी से निकली है। पुलिस ने बिना देर किए टीम रवाना की और दोनों बच्चियों को औड़ी मोड़ से सही सलामत बरामद कर लिया। जिन्हें आज दोपहर बाद उनके परिजनों को सौंप दिया गया है।

यह समाचार पढिए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Live TV