मध्य प्रदेश
महापौर और विधायक तथा नगर निगम के अध्यक्ष ने 4 करोड़ से निर्मित विभिन्न सड़को का किया भूमि पूजन

सिंगरौली/ नगर पालिक निगम सिंगरौली की महापौर श्रीमती रानी अग्रवाल के मुख्य अतिथि एवं सिंगरौली विधानसभा के विधायक श्री राम लल्लू बैस, नगर निगम के अध्यक्ष श्री देवेश पाण्डेय के अति विशिष्ट अतिथ्य में तथा वार्ड पार्षद इंद्रेश अंजना शाह, संतोष शाह, गौरी अर्जुन दास गुप्ता के अध्यक्षता में वार्ड क्रमांक 30 एवं 42 में मेन रोड से ढेकी तक सड़क डामरीकरण कार्य लागत 1 करोड़ 30 लाख तथा वार्ड क्रमांक 41 में गनियारी से हिर्रवाह तक लाख 2 करोड़ 8 लाख से निर्मित होने वाली सड़क का विधिवत पूजा अर्चन कर कार्य को मूर्तरूप दिया गया।