नगर निगम के सभी वार्डो में आवश्यकता अनुसार दो दो कार्यो तैयार करे प्रकलन: -महापौर
गुणवत्ता पूर्ण निर्माण कार्य नही कराने वाले संविदाकारो विरूद्ध करे ब्लैक लिस्ट की कार्यवाही-रानी अग्रवाल

सिंगरौली / नगर पालिक निगम सिगरौली की महापौर श्रीमती रानी अग्रवाल के अध्यक्षता एवं आयुक्त नगर निगम श्री पवन कुमार सिंह के उपस्थिति में महापौर कंक्ष में निगम के तकनिकी अधिकारियो के साथ बैठक आयोजित हुई। बैठक में महापौर श्रीमती अग्रवाल ने सभी सहायक यंत्रियो एवं उपयंत्रियो से वर्तमान में चले वार्डवार निर्माण के साथ साथ स्वीकृत निर्माण कार्यो की जानकारी लेने के पश्चात निर्देश दिये कि वार्डो में चल रहे निर्माण कार्यो को गुणवत्ता पूर्ण एवं समय सीमा मे पूर्ण किया जाये। ऐसे संविदाकार जिनके द्वारा सड़क निर्माण कार्य या अन्य निर्माण कार्यो में गुणवत्ता की अनदेखी की जाती है उन्हे ब्लैक लिस्ट करने की कार्यवाही की जाये।
महापौर ने निर्देश दिये कि डब्ल्यूबीएम सड़को की जगह अब पी.सी.सी सड़को का निर्माण किया जाये। तथा शहर में सप्लाई होने वाले पेयजल का समय निर्धारित किया जाये साथ ही चल रहे निर्माण कार्यो का बोर्ड लगार कार्य की लागत, समय सीमा, कार्य समापन के समय का उल्लेख रहे। उन्होने निर्देश दिया कि सभी वार्डो में दो दो कार्यो का प्रकलन वार्डो पार्षदो के सहमति के आधार पर तैयार करे। महापौर श्रीमती अग्रवाल ने यह भी निर्देश दिये कि शहर के नालियो की अभियान चलाकर सफाई कराई जाये साथ ही नालियो में किटनाशक दवाओ का छिड़काव कराये। उन्होने निर्देश दिये कि वार्डो की विद्युत व्यवस्था में भी आवश्यकता अनुसार सुधार कार्य कराया जाये। बैठक के दौरान कार्यपालन यंत्री व्हीपी उपाध्याय, सहायक यंत्री आर.के जैन, जे.पी त्रिपाठी, रत्नाकर गजभिये, प्रवीण गोस्वामी, एस.एन द्विवेदी, दिनेश तिवारी सहित उपयंत्री उपस्थित रहे।