मध्य प्रदेश

लाडली लक्ष्मी पथ एवं लाडली लक्ष्मी वाटिका का किया गया नामकरण

प्रदेश स्तर से प्रसारित उद्बोधन को लाईव टेलीकास्ट के माध्यम से देखा एवं सुना गया

सिंगरौली / मध्यप्रदेश स्थापना दिवस के दूसरे दिन लाडली लक्ष्मी पथ एवं लाडली लक्ष्मी वाटिका का नामकरण किया गया। विदित हो कि सिंगरौली विधानसभा के विधायक श्री राम लल्लू वैश्य के मुख्य अतिथि एवं देवसर विधानसभा के विधायक श्री सुभाष रामचरित बर्मा, नगर निगम के अध्यक्ष श्री देवेश पाण्डेय, कलेक्टर श्री राजीव रंजन मीना, पुलिस अधीक्षक श्री बीरेन्द्र कुमार सिंह, नगर निगम आयुक्त पवन सिंह,के गरिमामय उपस्थिति में यातायात तिराहा बैढ़न से कोतवाली थाने की ओर जाने वाली सड़क का नाम लाड़ली लक्ष्मी पथ किया गया।

वही नवजीवन विहार में स्थित लाल पार्क का नाम लाडली लक्ष्मी वाटिक किया गया। कार्यक्रम के दौरान अतिथियो द्वारा लाडली लक्ष्मी वाटिका पार्क में वृक्षा रोपण भी किया गया। कार्यक्रम के दौरान अतिथियो के द्वारा प्रदेश सरकार द्वारा लाडली लक्ष्मी योजना के तहत दिये जाने वाले लाभ के संबंध में तथा प्रदेश सरकार की उपलंब्धियो के संबंध में उपस्थित लडलियो के अभिभावको को अवगत कराया गया। कार्यक्रम के दौरान पार्षद श्रीमती सीमा जयसवाल, श्यामला बर्मा, अनिल वैश्य, प्रेमसागर मिश्रा, खुर्शिद आलम, रूकमन देवी, समाजसेवी नम्रता सिंह, महिला बाल विकास अधिकारी राजेश गुप्ता, कार्यपालन यंत्री व्हीपी उपाध्याय, प्रवेश मिश्रा, नीरज शर्मा, शैलेन्द्र साकेत, नगर निगम के सहायक यंत्री दिनेश तिवारी, राजस्व प्रभारी भूपेन्द्र सिंह सहित लाडलियो के अभिभावक उपस्थित रहे।

यह समाचार पढिए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Live TV