चितरंगी के क्योटली में अपना ढाबा का हुआ शुभारंभ
फौजी भाइयों को मिलेगा नि:शुल्क नाश्ता व भोजन: रविदत्त सिंह

काल चिंतन कार्यालय
वैढ़न,सिंगरौली। पत्रकार व समाजसेवी रविदत्त सिंह द्वारा आज जिले के सुदूर अंचल चितरंगी के क्यौंटली में मुख्य अतिथि दैनिक कालचिंतन अखबार के संपादक आरके श्रीवास्तव तथा गणमान्य नागरिकों की उपस्थित में विधिवत पूजा पाठ कर अपना ढाबा का उद्घाटन किया गया ।
चितरंगी – घोरावल मुख्य मार्ग जो उत्तर प्रदेश – मध्य प्रदेश को जोड़ता है और केरवा नाला के पास ट्रांसपोर्टर राहगीर लोगों के सुविधा हेतु ढाबा खोला गया है जिसमें चाय – नास्ता, शुद्ध शाकाहारी व मांसाहारी भोजन 24 घंटा सेवा उपलब्ध रहेगी। क्योंकि इससे पहले इस मुख्य मार्ग में ट्रांसपोर्टर राहगीर जंगली लंबा रास्ता होने के कारण भोजन नास्ता वगैरह के लिये तरसते थे। इन सब बातों को देखते हुये समाजसेवी रविदत्त सिंह चंदेल अपने सहयोगियों के साथ यह ढाबा खोलने का निर्णय लिया गया ताकि ट्रांसपोर्टर राहगीर अन्य लोगों को नाश्ता भोजन वगैरह मिल सके। ढाबा संचालक ने बताया कि सेवा भाव के माध्यम से ढाबा खोला गया है। उन्होने बताया कि कोई भी फौज से व्यक्ति हो या फौज में सेवाये दे रहे हों तो उनके लिये ढाबा में नाश्ता भोजन नि:शुल्क में सुविधा उपलब्ध है। इस दौरान समाजसेवी अभिषेक सिंह गहरवार, राजेश सिंह चंदेल, सलीम खान, जमुना सोनी, ब्लाडर केवट, राजपति साहू, बब्बू, आकाश सिंह भारी संख्या में अन्य लोग उपस्थित रहे ।