ग्राम पंचायत गोड़बहरा में भ्रष्टाचार को लेकर मुखर हुये ग्रामीण
सीईओ व सरपंच के विरोध में हुयी नारेबाजी

काल चिंतन कार्यालय
वैढ़न,सिंगरौली। सिंगरौली जिले के देवसर जनपद पंचायत अंतर्गत गोड़बहरा ग्राम पंचायत की सैकड़ों की संख्या में जनता ने जिला सीओ व कलेक्टर से दो माह पहले शिकायत की थी कि सचिव लाल जी जायसवाल को भ्रष्टाचार के आरोप में निलंबित किया जाए। प्रशासन ने जांच कराकर सचिव को निलंबित तो कर दिया। लेकिन भ्रष्टाचार थमने का नाम नहीं ले रहा है।
एक नया पीसीसी सड़क निर्माण कार्य प्रारंभ किया जा रहा था। लेकिन ग्रामीणों की मांग है कि पिछले कार्यों में जो हम लोगों ने मजदूरी की है वह हमें भुगतान कराया जाए। इसके बाद ही नया काम प्रारंभ हो और पहली बात तो यह है जब सचिव निलंबित है तो सीओ साहब नये सचिव को प्रभार क्यों नहीं दे रहे हैं। और जब सचिव को प्रभार नहीं तो नए कार्य का अनुमोदन कैसे हुआ। और पिछला भुगतान बाकी होने के बाद भी नया काम क्यों कराया जा रहा है। इसी बात से नाराज 2 दर्जन से अधिक जनता व कई वार्ड के पंचों ने नारेबाजी करना शुरू कर दी जिसके बाद पीसीसी सड़क का कार्य प्रारंभ नहीं हुआ नारेबाजी में ग्रामीण जनता ने कहा कि नया सचिव लाना है फिर काम कराना है पहले भुगतान कराओ इसके बाद सड़क बनवाओ जिला सीओ साहब हाय हाय। ग्रामीणों ने जिला प्रशासन का ध्यान आकर्षण कराना चाहा है कि गोड़बहरा पंचायत में जल्द नए सचिव को प्रभार दिया जाए व पुराने मजदूरी का भुगतान जल्द से जल्द कराया जाए।