सड़क के किनारे लगे पेड़ से टकराकर चकनाचूर हुई तेज रफ्तार कार, हादसे में 3 लोगों की मौत

निवाड़ी. मध्यप्रदेश के निवाड़ी में एक तेज रफ्तार कार सड़क के किनारे लगे पेड़ से टकराकर चकनाचूर हो गई. इस हादसे में कार में सवार तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया. जानकारी के अनुसार शुक्रवार की देर रात पार्टी कर घर लौट रहे युवकों की तेज रफ्तार कार सड़क किनारे लगे पेड़ से टकरा गई, जिसमें तीन लोगों की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि हादसे के दौरान कार सवार सभी युवक नशे में थे.
वहीं सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने तीनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. वहीं घायल को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई है. हादसे के वक्त कार सवार एक पार्टी से लौट रहे थे.
जानकारी के अनुसार यह हादसा निवाड़ी जिले के बिसनपुरा गांव के पास का है. एसडीपीओ संतोष पटेल ने बताया कि यह टक्कर इतनी तेज थी कि क्षतिग्रस्त गाड़ी में से शवों को निकालने में भी छह घंटे का वक्त लग गया. बड़ी मुश्किल से गैस कटर की मदद से पूरी गाड़ी को काट कर शवों को बाहर निकाला गया है.
उन्होंने बताया कि हादसे के वक्त कार सवार सभी लोग नशे में थे और वह किसी पार्टी से खा पीकर वापस लौट रहे थे. इसी तरह का एक हादसा शुक्रवार को ही मध्यप्रदेश के बेतूल जिले में भी हुआ था. यहां झल्लार थाना क्षेत्र में बस और कार की टक्कर हुई थी. इसमें 11 लोगों की मौत हो गई थी.
Source