मध्यप्रदेश स्थापना दिवस के अवसर पर आयोजित सिंगरौली खेल एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम के पांचवे दिन विभिन्न कार्यक्रम हुए आयोजित

सिंगरौली /मध्यप्रदेश स्थापना दिवस के अवसर पर जिले में आयोजित सिंगरौली खेल एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम के अंतर्गत आज एनसीएल हेड क्वार्टर सिंगरौली ग्राउंड में वॉलीबॉल मैच का उद्घाटन हुआ। मैच में सीनियर जूनियर महिला पुरुष वॉलीबॉल टीम सम्मिलित हुई साथ ही ईडब्ल्यूएस प्रगति मैदान जयंत में फुटबॉल मैच के सेमीफाइनल का आयोजन हुआ। एवं तीसरे स्थान के लिए राजमाता चुन कुमारी स्टेडियम बैढ़न में फुटबॉल मैच का आयोजन हुआ तत्पश्चात शाम 5:00 बजे सांस्कृतिक कार्यक्रमो के आयोजन की सुरूआत हुई। जिसमें महाविद्यालय एवं जिले के स्कूल के छात्र छात्राओं ने अपनी प्रतिभा पेश की।
खेलो के आयोजन के दौरान ं जयंत ग्राउंड में जिला पंचायत के जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री साकेत मालवीय एवं उनके अधिकारी उपस्थित रहे।वही वॉलीबॉल के शुभारंभ के अवसर पर नगर निगम के अध्यक्ष श्री देवेश पांडे तहसीलदार सिंगरौली श्री रमेश कोल थाना प्रभारी मोरवा श्री यूपी सिंह एवं अन्य जनप्रतिनिधि गण एवं अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे ।