मध्य प्रदेश

कलेक्टर ने गहिलरा पहुचकर जल प्रदाय योजना के कार्यो का किया निरीक्षण

समूह जल प्रदाय योजना के सभी कार्यो को गुणवत्ता के साथ समय सीमा में करे पूरा:-राजीव रंजन मीना
सिंगरौली। कलेक्टर श्री राजीव रंजन मीना द्वारा जल जीवन मिशन के तहत सिंगरौली जिले की एकल जल प्रदाय योजना अंतर्गत ग्राम गहिलरा मे पहुचकर ग्राम की नल जल योजना का निरीक्षण किया गया। उन्होने जल निगम की समूह जल प्रदाय योजना वैधन 1 अन्तर्गत निर्माणाधीन जल सोधन संयंत्र एवं मनिकचौरा की उच्च स्तरीय पानी की टंकी का भी निरीक्षण किया गया ।

निरीक्षण के दौरान कार्यपालन यंत्री लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी श्री टी एस बरकड़े एवं जनरल मैनेजर जल निगम पीआईयू सिंगरौली श्री सतीश गुप्ता, प्रबंधक जनसहभागिता ,ग्राम पंचायत गहिलरा की सरपंच ,ठेकेदार ,कंपनी के प्रोजेक्ट मैनेजर ,एसक्यूसी एवं टी.पी.आई के तकनीकी सदस्य एव ग्रामीण जन उपस्थित थे ।

यह समाचार पढिए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Live TV