ज़ोर-शोर से मनाया जा रहा है एनसीएल में सतर्कता जागरूकता सप्ताह
जिला पंचायत कार्यालय में दिलाई गई सतर्कता की शपथ

सिंगरौली। नॉर्दर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (एनसीएल) में दिनांक 31 अक्टूबर से 6 नवम्बर तक सतर्कता जागरूकता सप्ताह का आयोजन किया जा रहा है । इस दौरान एनसीएल मुख्यालय, सभी परियोजनाओं व इकाइयों में विविध कार्यक्रमों के माध्यम से सतर्कता जागरूकता का संदेश दिया जा रहा है ।
इसी कड़ी में एनसीएल के सतर्कता विभाग ने शुक्रवार को जिला प्रशासन के साथ मिलकर एक पहल के तहत इस संदेश को जन जन तक पहुंचाने के उद्देश्य से सिंगरौली के जिला पंचायत कार्यालय में एक कार्यक्रम का आयोजन किया। कार्यक्रम के दौरान ज़िला पंचायत सीईओ श्री साकेत मालवीय ने उपस्थित सभी को सत्यनिष्ठा की शपथ दिलाई और इस वर्ष की थीम “भ्रष्टाचार मुक्त भारत – विकसित भारत” विषय पर विस्तार से प्रकाश डाला।
ग़ौरतलब है कि एनसीएल में सतर्कता जागरूकता सप्ताह 2022 के तहत आस -पास के विद्यालयों में निबंध लेखन, पोस्टर प्रतियोगिता, भाषण एवं प्रश्नोत्तरी जैसी कई प्रतियोगिताएं आयोजित की जा रहीं है। साथ ही, सतर्कता रथ, एवं अन्य नवाचारी पहलों के द्वारा भी एनसीएल सतर्कता जागरूकता फैला रही है ।