मध्य प्रदेश

कोतवाली पुलिस ने छ: जुआ के ठिकानों पर रेड कार्यवाही कर 25 लोगों के विरूद्ध प्रकरण पंजीबद्ध किया

58550रूपये सहित तास के पत्त्ते हुये जप्त

वैढ़न,सिंगरौली। दीपावली के त्यौहार के आस-पास स्लीपर सेल की तरह शान्त बैठे जुआरी जागृत हो जाते हैं। पुलिस से नजर बचाकर जुआरियों द्वारा हार जीत की बाजी लगायी जाने लगती है। इस बीच कोतवाली पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर छ: अलग-अलग जगहों पर रेड कार्यवाही कर 25 आरोपियों के विरूद्ध प्रकरण पंजीबद्ध किया है तथा जुआं के फड़ से 58 हजार 550 रूपये तथा ताश के पत्ते जप्त किये हैं।

प्राप्त जानकारी के अनुसार दिनांक 04 नवम्बर को कोतवाली प्रभारी अरूण कुमार पाण्डेय को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुयी कि छ: अलग-अलग स्थानों बैढ़न बस स्टैण्ड के पास, वैढ़न सब्जी मण्डी, शराब भ_ी के सामने वैढ़न, वैढ़न सब्जी मण्डी के पीछे, ग्राम सेमरिया एवं ग्राम मकरोहर में कुछ लोग हार जीत की बाजी में रूपये का दाव लगाकर जुआ खेल रहें हैं। मुखबिर की सूचना पर तत्काल कोतवाली प्रभारी द्वारा छ: पुलिस टीमों का गठन कर रेड कार्यवाही हेतु रवाना की गयी पुलिस टीमों के द्वारा मुखबिर के बताये स्थानों पर पहंच कर घेराबंदी कर जुआरियों पर रेड कार्यवाही की गयी जिसमें छ: अलग अलग स्थानों से 25 आरोपियों के फड़ से कुल 58 हजार 550 रूपये नगदी जप्त कर आरापियों के विरूद्ध जुआ एक्ट के तहत प्रकरण पजीबद्ध किये गये हैं। उक्त कार्यवाही में कोतवाली प्रभारी निरीक्षक अरूण कुमार पाण्डेय, उनि उदय करिहार, सउनि पप्पू सिंह, सउनि अरविन्द द्विवेदी, सउनि संजीत सिंह, सउनि विजय अग्रिहोत्री, प्रआर आलोक चतुर्वेदी, जितेन्द्र सिंह सेंगर, दीपक शिवहरे, आर. अभिमन्यू, मनोज गौतम, प्रवेश तिवारी की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

इनके विरूद्ध पंजीबद्ध हुआ प्रकरण

जुआ खेल रहे जिन आरोपियों के विरूद्ध प्रकरण पंजीबद्ध हुआ है उनमें पंकज सिंह पिता स्व. सुरेन्द्र सिंह २६ वर्ष निवासी गनियारी, अजय गुपता पिता बनवारी ३५ वर्ष निवासी बलियरी, बृजेन्द्र कुमार पिता छोटेलाल शाह २७ वर्ष निवासी जमुआ, आशीष कुशवाहा पिता संतोष कुशवाहा २१ वर्ष निवासी गनियारी, घनश्याम गुप्ता पिता शीतला प्रसाद गुप्ता २५ वर्ष निवासी वैढ़न, दीपक सोनी पिता गापाल सोनी उम्र २६ वर्ष निवासी गनियारी, बसंत शाह पिता रामनारायण शाह उम्र ३० वर्ष निवासी गनियारी, राजेश कुमार शाह पिता छोटेलाल शाह उम्र ३५ वर्ष निवासी बलियरी, संजय कुमार शाह पिता नन्दू शाह २८ वर्ष निवासी गनियारी, मोनू सोनी पिता शंकर लाल सोनी ३२ वर्ष निवासी गनियारी, रमेश कुमार शाह पिता जगन्नाथ शाह २४ वर्ष निवसी गनियारी, अशोक कुमार शाह पिता रामकुमार शाह उम्र २१ वर्ष निवासी ढोंटी, सोनी केशरवानी तिा भोलानाथ केशरवानी उम्र ३४ वर्ष निवासी ढोंटी, मो. इनाम पिता मो. इस्लाम उम्र २८ वर्ष निवासी डी.ए.व्ही रोड वैढ़न, मनोज सोनी पिता मोतीलाल सोनी उम्र ३० वर्ष निवासी भाउखांड़, शिवसागर जैसवाल पिता चन्द्रभान प्रसाद ३० वर्ष निवासी सेमरिया, बबुआ सिंह पिता शिवबचन सिंह उम्र ४२ वर्ष निवासी सेमरिया, रमन पित देवपति उम्र ३४ वर्ष निवासी कोयलखुथ, अख्तर अली पिता मोह. रहीम उम्र ४२ वर्ष निवासी मकरोहर, शिवशंकर सोनी पिता खुरखूंदलाल सोनी उम्र ३३ वर्ष, रामजियावन पिता स्व. भरतलाल जैसवाल उम्र ५४ वर्ष निवासी सेमरिया, जितेन्द्र सोनी पिता गणेश सोनी उम्र २८ वर्ष निवाीस भाउखांड, रोहित सिंह पिता शिवकांत सिंह उम्र २५ वर्ष निवासी नवानगर, आशीष सिंह पिता रामसजीवन सिंह उम्र २२ वर्ष निवासी नवानगर, महेश सिंह पिता अनिरूद्ध सिंह उम्र २५ वर्ष निवासी नवानगर शामिल हैं।

यह समाचार पढिए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Live TV