निवास हायर सेकेंड्री स्कूल का जर्जर भवन दुर्घटना को दे रहा दावत

सिगरौली/सरई- निवास हायर सेकेंड्री स्कूल भवन की अत्यंत जर्जर स्थिति किसी अप्रिय घटना की ओर संकेत कर रही है,पर शिक्षा व्यवस्था को लेकर खुले मंच से लंबी-लंबी हांकने वाले नेताओं का भी ध्यान उक्त भवन ओर अब तक नहीं जा रहा है। गौरतलब हो कि 6 से 12 तक स्कूल संचालित होती हैं जहां वर्तमान में बच्चों की कुल संख्या 1288 हैं।जर्जर भवन के नीचे हजारों विद्यार्थी पढ़ने को मजबूर हैं।बता दें कि उक्त भवन की स्थिति काफी खस्ताहाल हो चुकी है। यहां बने कमरों की छत और दीवारे पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो चुकी हैं।भवन के छत और दीवारों में जगह जगह दरारे नजर आने लगी हैं।भवन कब भर-भराकर गिर जाए कुछ कहा नहीं जा सकता।
सूत्रों की मानें तो प्रभारी मंत्री एवं जिला कलेक्टर का निवास प्रवास हुआ था जहां स्कूली बच्चों ने स्कूल भवन के लिए मांग पत्र भी दिया था।वहीं जिला कलेक्टर द्वारा आश्वासन दिया गया था कि उक्त समस्या का जल्द ही समाधान कराया जाऐगा,किंतु अब तक अपनी जान को जोखिम में डालकर बच्चें एवं शिक्षक जर्जर भवन में ही अध्ययन अध्यापन कार्य करने को मजबूर हैं।वहीं समस्या जस की तस बनी हुई है।दरअसल समय रहते उक्त भवन की समस्या का समाधान नहीं कराया गया तो निवास हायर सेकेंड्री स्कूल का जर्जर भवन कभी भी किसी अप्रिय घटना को अंजाम दे सकता है।