सखौहा आंगनवाड़ी भवन की जमीन पर सरहंगों का अतिक्रमण
तहसीलदार के आदेश के बावजूद नहीं हट सका अतिक्रमण

वैढ़न,सिंगरौली। जनपद पंचायत बैढन के अंतर्गत ग्राम पंचायत सखौहां में आंगनवाड़ी भवन क्रमांक 2 के पास वाली जमीन में अवैध रूप से सरहंगों द्वारा अतिक्रमण किया गया है। इस संबंध में ग्रामीणों द्वारा कई बार शिकायत दर्ज करायी गयी जिसपर तहसीलदार माड़ा द्वारा अतिक्रमण हटाने का आदेश जारी किया गया इसके बावजूद अब तक अतिक्रमण नहीं हट सका।
मिली जानकारी के अनुसार सखौंहा आंगनवाड़ी भवन क्रमांक २ के पास की जमीन पर विजेंद्र सोनी के द्वारा अतिक्रमण किया गया है जिसमें आंगनवाड़ी केंद्र के बच्चों को खेलने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। इस परेशानी को देखते हुए तहसीलदार शारदा प्रसाद प्रजापति को आवेदन दिया गया उनके द्वारा पहली बार दिनांक 20/9/2022 को एवं दूसरी बार 11/10/2022 को अतिक्रमण हटाने का नोटिस दिया गया लेकिन अतिक्रमणकारी के द्वारा अभी तक अतिक्रमण नहीं हटाया गया और अब ऐसा लग रहा है की जब तक बच्चों के साथ कोई दुर्घटना नहीं हो जाती तब तक प्रशासन की नींद नहीं खुलेगी।