मध्यप्रदेश स्थापना दिवस के 6 वे दिन रंगोली चित्रकला कबंडडी मैच के फायनल का हुआ आयोजन
राजमाता चूनकुमारी स्टेडियम बैढ़न में महाविद्यालयो एवं विद्यालयो के छात्र छात्राओ ने उकेरी रंगोली

वैढ़न,सिंगरौली। मध्यप्रदेश स्थापना दिवस के 6 वे दिन राजमाता चूनकुमारी स्टेडियम बैढ़न में महाविद्यालयो एवं विद्यालयो कें छात्र छात्राओ द्वारा रंगोली चित्रकाला प्रतियोगिताओ में भाग लेकर मनमोहक रंगोली एवं चित्र बनाकार उपस्थित नागरिको मे मंत्रमुग्ध कर दिया गया। वही सिंगरौली सास्कृतिक एवं खेल महोत्सव के तहत आयोजित कबड्डी प्रतियोगिता के फायलन मैच का अयोजन किया गया। जिसमें जूनियर बालिका वर्ग के बीच फायनल मैच में नगर पालिक निगम बैढ़न एवं बैढ़न ग्रमीण जोन के मध्य खेला गया मैच की विजेता टीम बैढ़न ग्रमीण जोन रही। वही बालक जूनियर में नगर पालिक निगम बैढ़न एवं मोरवा जोन के बीच फयनल मैच हुआ जिसमें बैढ़न जोन को विजेता घोषित किया गया। वही सीनियर बालिका वर्ग में नरग पालिक निगम बैढ़न की टीम विजेता हुई। सीनियर पुरूष वर्ग के बीच खेले गये मैच में नगर पालिक निगम बैढ़न जोन की टीम विजेता हुइ।
जूनियर एवं सीनियर वर्ग के बीच हुई कबड्डी प्रतियोगिता काफी रोमांचक हुई आये हुये दर्शको द्वारा मैच का भरपूर आनंद लेकर खिलाड़ियो की हौशालफजाई की गई। इस अवसर पर कलेक्टर श्री राजीव रंजन मीना एवं उनकी धर्मपत्नी श्रीमती भावना मीना, नगर निगम अध्यक्ष देवेश पाण्डेय, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री साकेत मालवीय, पार्षद श्री आशीष कुमार वैश्य, कमलेश कुमार बर्मा, श्रीमती सीमा जयसवाल, संतोष शाह, एसडीएम ऋषि पवार, जिला शिक्षा अधिकारी एस.बी सिंह, डीपीसी आर.के दुबे, अंग्रणी महाविद्यालय के प्राचार्य एम.यू सिद्दीकी, प्रोफेसर विनोद राय,लोकसेवा प्रबंधक रमेश पटेल, सहित जिला अधिकारी, पार्षद, दर्शक एवं कबड्डी टीमो के कोच विद्यालयो महाविद्यालयो के छात्र उपस्थित रहे।