राज्य एवं जिला स्तरीय पुरस्कार वितरण समारोह का अयोजन 7 नवम्बर को रामलीला मैदान में

वैढ़न,सिंगरौली। मध्यप्रदेश स्थापना दिवस समारोह के सातवे दिन राज्य एवं जिला स्तरीय पुरूस्कार वितरण समारोह का आयोजन शांय 5 बजे से रामलीला मैदान बैढ़न में किया जायेगा। कलेक्टर श्री राजीव रंजन मीना ने समारोह के तैयारियो के लिए अधिकारियो को दायित्व सौप कर आवाश्य दिशा निर्देश दिये गये है। उन्होने कहा कि सभी तैयारियो को समय सीमा मे पूर्ण करे। कलेक्टर ने कहा कि रविन्द्र भवन भोपाल में आयोजित राज्य स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन महामहिम राज्यपाल महोदय श्री मंगू भाई पटेल के मुख्य अतिथ्य मे होगा जिसका लाईव टेलीकास्ट के माध्यम से सीधा प्रसारण जिला स्तरीय समारोह के दौरान किया जायेगा।
कलेक्टर ने कहा कि जिला स्तरीय पुरूस्कार वितरण कार्यक्रम के दौरान उतकृष्ट कार्य करने वाले अधिकारियो कर्मचारियो को जन प्रतिनिधियो के माध्यम से पुरूस्कृत कराया जायेगा। कार्यक्रम की सभी तैयारिया समय पर पूरा करे।