पीने के पानी को तरस रहे बसौड़ा गांव के रहवासी
शासन से आयी पानी की टंकी को पूर्व सरपंच ने अपने घर पर लगा लिया, एक किलोमीटर से ग्रामीण लाते हैं पानी

काल चिंतन संवाददाता
बड़गड़,सिंगरौली। ग्राम पंचायत जोगियानी के बसौड़ा में आदिवासी मोहल्ला में आज भी लोग 1 किलो मीटर दूर से पानी लाकर पीते हैं। ग्रामीणों का कहना है कि जोगियानी के पूर्व सरपंच रमाशंकर प्रजापति अपने शासन काल में लोगों से पैसा भी लिए थे की पानी की व्यवस्था कर देंगे लेकिन आज तक पानी की व्यवस्था नहीं हो पायी। बसौड़ा के लोगों ने अपनी समस्या कलचिंतन समाचार के संवाददाता को सुनाया था। काल चिन्तन में छपी खबर पर जनपद सीओ के द्वारा जांच भी हुआ आश्वासन भी मिला फंड भी आया पानी की टंकी भी बनी लेकिन बसौड़ा में जहा जरूरत थी वहां पर पानी की टंकी नहीं लगी। लोगों ने जब इसका विरोध किया तो भूतपूर्व सरपंच साहब लोगों से वसूल की गयी राशि तो वापस कर दिए लेकिन सारा व्यवस्था अपने दरवाजे पर कर लिए।
बसौड़ा गांव के 10 आदिवासियों ने फिर अपनी समस्या सुनाया जिसमें सब से दुख की बात यह है कि लोग जनता से किया वादा भूल जाते हैं। ग्रामीणों ने बताया कि अब लोगो का भरोसा चुने हुए प्रतिनिधियो पर से उठ गया है। आज ग्रामीणों ने समाचार के माध्यम से फिर अपनी समस्या प्रशासन तक पहुंचने की अपील की है की हमे जल्दी पानी की व्यवस्था किया जाए। गांव के रामबृज सिंह पिता मोहन सिंह, छोटे सिंह पिता रामबृज सिंह, रामायण सिंह पिता रामबृज सिंह, रामनरेश सिंहपिता रामबृज सिंह, रमेश सिंह पिता रामबृज सिंह, गुलाब सिंह पिता सुमरू सिंह, हरी सिंह पिता सुमारू सिंह, अर्जुन सिंह पिता लक्ष्मण सिंह, फूलों सिंह पिता जय लाल सिंह आदि लोगों का कहना है कि उक्त पानी टंकी की जांच कर उचित कार्यवाही की जाए एवं हैं लोगो को पीने की पानी की जल्द व्यवस्था की जाये।