मनमानी बिजली बिल पर भारतीय किसान संघ ने विद्युत विभाग को सौंपा ज्ञापन

काल चिंतन संवाददाता
बड़गड़,सिंगरौली। विद्युत संबंधी विभिन्न समस्याओं को लेकर भारतीय किसान संघ ने आज विद्युत विभाग को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में किसान संघ ने कहा है कि गरीबी रेखा में जीवन यापन कर रहे किसानों का बिजली बिल सौ या दो सौ आता था परन्तु अब आठ सौ से दो हजार तक बिजली बिल आने लगा है उक्त मामले की जांच कराकर बिल में सुधार किया जाये।
किसान संघ ने यह भी कहा कि पुराने विद्युत तार जहां लगाये गये हैं वह गर्म होकर टूट रहे हैं ऐसे विद्युत तारों को तत्काल बदला जाये। विद्युत विभाग द्वारा एक एचपी मोटर विद्युत कनेक्शनधारियों से दो एचपी तथा दो एचपी वालों से पांच एचप का मनमाना बिल दिया जा रहा है जिसपर तत्काल रोक लगाते हुये विद्युत बिलों में सुधार कराया जाये। विद्युत मण्डल माड़ा, बरगवां, वैढ़न,चितरंगी, देवसर में अधिकांश ट्रांसफार्मर जले हुये हैं तथा डैमेज तथा कुछ सुधार कर काम चलाउ लगाये गये हैं जो बार-बार ट्रांसफार्मर जल जाता है महिनों लाईट बंद रहती है। जिसका बिल भी किसानों द्वारा भरा जाता है उनका जल्द सुधार कराया जाये। उक्त समस्याओं से विद्युत विभाग को अवगत कराते हुये भारतीय किसान संघ ने जल्द समस्याओं का समाधान कराये जाने की मांग की है। इस दौरान पूजा पनिका, रवि प्रकाश वर्मा, संजय कुमर राठिया सहित दर्जनों पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित रहे।