राजकमल होटल के पास हुए विवाद पर कोतवाली पुलिस ने जांच के बाद बढ़ाई और धाराएं

काल चिंतन कार्यालय
वैढ़न,सिंगरौली। विगत दिनों दिनांक 29/ 10/ 2022 को होटल राजकमल के सामने के श्रीनाथ सोनी एवं उसके परिजनों के साथ आरोपी गण लवलेश गुप्ता ,कमलेश गुप्ता, ऋषभ गुप्ता ,प्रिंस गुप्ता एवं अन्य साथियों द्वारा घर में घुसकर की गई मारपीट एवं अन्य घटना के संबंध में श्रीनाथ सोनी की रिपोर्ट के आधार पर थाना कोतवाली बैठन में अपराध क्रमांक 1419/ 2022 धारा 452, 294, 323 506, 34 भादवी का प्रकरण पंजीबद्ध किया गया था। प्रकरण के पंजीयन के उपरांत प्रकरण का अनुसंधान किया जा रहा है, अनुसंधान में आए तथ्यों के आधार पर प्रकरण में धारा 325 भादवी एवं 427 भादवी बढ़ाई गई है सोनी परिवार द्वारा लड़कियों के साथ भी दुर्व्यवहार की शिकायत की गई थी उस संबंध में भी पुलिस द्वारा विधि संगत तरीके से अनुसंधान किया जा रहा है ।प्रकरण में अनुसंधान जारी है साक्ष्य संकलन किया जा रहा है अनुसंधान में आए तथ्यों के आधार पर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी।
राजकमल होटल के सामने सोनी एवं गुप्ता के हुए विवाद में कोतवाली पुलिस ने पूरे मामले को गंभीरता से लेते हुए दो धाराएं धारा 325 भादवी एवं 427 भादवी बढ़ाई गई है जिससे आरोपियों की मुश्किलें बढ़ गई है वही पूरे मामले पर कोतवाली थाना प्रभारी अरुण पांडे ने बताया कि आरोपियों द्वारा जिस तरह की घटनाएं की गई पूरे तथ्यों के जांच के बाद उन पर और धाराएं सकते हैं। फिलहाल में दो धाराएं और बढ़ाई गई है।वहीं सोनी परिवार द्वारा लड़कियों के साथ भी दुर्व्यवहार की शिकायत की गई थी उस संबंध में भी पुलिस द्वारा विधि संगत तरीके से अनुसंधान किया जा रहा है ।प्रकरण में अनुसंधान जारी है साक्ष्य संकलन किया जा रहा है अनुसंधान में आए तथ्यों के आधार पर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी।