श्री साईं शैल मंगलम महाविद्यालय मे म. प्र. गौरव के सन्दर्भ मे आयोजित किये गए कार्यक्रम

सिंगरौली म. प्र. शासन एवं कलेक्टर सिंगरौली के निर्देशानुसार स्थानीय श्री साईं शैल मंगलम महाविद्यालय मे मध्यप्रदेश के गौरव के दृष्टिगत नाटक, लोकनृत्य, म. प्र. के जननायक केंद्रित भाषण प्रतियोगिता, पोस्टर व रंगोली की प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ माँ सरस्वती की वंदना से हुयी,कार्यक्रम का संचालन कर रहे सहायक प्राध्यापक रामजी शुक्ला ने उक्त अवसर पर होने वाली प्रतियोगिताओं को सपन्न करवाए जाने हेतु समाज शास्त्र की सहायक प्राध्यापिका कुलदीप कौर को मंच पर आमंत्रित किया व प्रतियोगिताओ को संपन्न कराये जाने की जिम्मेदारी सौंपी। महाविद्यालय मे संपन्न भाषण प्रतियोगिता मे सृष्टि श्रीवास्तव, सुष्मिता गोस्वामी, शाहीन परवीन, आरती पनिका व आरती रजक ने म. प्र. के जननायको को केंद्र मे रखते हुए अपना अपना उद्बोधन दिया, जिसमे बी.कॉम. तृतीय वर्ष की सुष्मिता गोस्वामी प्रथम स्थान पर व बीए तृतीय वर्ष की सृष्टि श्रीवास्तव द्वितीय स्थान पर रही। पोस्टर प्रतियोगिता मे बी.कॉम. तृतीय वर्ष से शालिनी भारद्वाज प्रथम स्थान पर रही, रंगोली प्रतियोगिता मे स्वाति कुमारी, शालिनी भारद्वाज़ व शांति पनिका ने हिस्सा लिया, जिसमे शालिनी भारद्वाज प्रथम व स्वाति कुमारी द्वितीय स्थान पर रही। सांस्कृतिक कार्यक्रमों मे बीए प्रथम वर्ष की छात्राओं बिंदु, नीतू, शिवमती व नीलम बैस ने बहुत ही मनमोहक म. प्र. का कर्मा लोकनृत्य सभी के समक्ष प्रस्तुत किया, जिसकी सभी ने मुक्त कंठ से प्रशंसा की । म. प्र. के गौरव को केंद्रित रखते हुए एक मनोरंजक समूह नाट्य मंचन भी किया गया जिसमे आकृति सिंह, सज़रा फ़िरदौस,प्रिया सोनी, पलक सिंह, प्रिया पाण्डेय, जागृति सिंह, अमन भारद्वाज व मनीष सिंह ने बहुत ही सराहनीय अभिनय किया व नाटक के माध्यम से म. प्र. के गौरव से सम्बंधित अनेको ऐतिहासिक व भौगोलिक जानकारियां भी प्रदान की।
उक्त कार्यक्रम के पश्चात छात्र संघ अध्यक्ष सुनील कुमार बैस ने भी अपने उद्बोधन मे म. प्र. के जननायको के बारे मे बताया व अन्य आवश्यक जानकारिया प्रदान की। महाविद्यालय के निदेशक गोपाल जी श्रीवास्तव ने अपने उद्बोधन मे छात्रों का उत्साहवर्धन करते हुए छात्रों को सदैव समाज व देश हित के कार्यो हेतु निरंतर सकारात्मक प्रयास किये जाने का आग्रह किया। महाविद्यालय की प्राचार्या श्रीमती अनुपमा श्रीवास्तव ने भी सभी प्रतियोगियों का उत्साह वर्धन किया व भविष्य मे छात्र छात्राओं को अपनी प्रतिभा दिखाए जाने हेतु और भी बेहतर मंच व परिस्थितियां उपलब्ध कराये जाने का आश्वासन दिया। उक्त अवसर पर सभी प्रतियोगिताओं मे प्रथम व द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को प्रमाणपत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम के अंत मे बी.कॉम तृतीय वर्ष की छात्र सज़रा फ़िरदौस ने उपस्थित सभी शिक्षकों व छात्र छात्राओ का आभार ज्ञापन किया। पुरे कार्यक्रम का सफल व मनोरंजक संचालन स. प्र. द्वय रामजी शुक्ला व कुलदीप कौर ने संयुक्त रूप से बड़े ही संयमित व समयबद्ध तरीके से संपन्न किया। इस अवसर पर महाविद्यालय के अन्य सहायक प्राध्यापकों मे श्री दिनेश श्रीवास्तव, अनिल कुमार केशरी, मो. जावेद, अरविन्द कुमार बैस, विनोद कुमार विश्वकर्मा, अर्पिता बिस्वास, पूनम झा, अंजू अग्रहरि व अश्विनी कुमार सिंह उपस्थित रहे।