प्रत्येक मतदान केन्द्रों पर चुनाव पाठशाला का आयोजन 09 नवम्बर को
तीनों विधानसभाओं में जन जागरूकता हेतु रैली का होगा आयोजन

सिंगरौली। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशन के परिपालन में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री राजीव रंजन मीना के निर्देशन में विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण 2023 के अंतर्गत विभिन्न स्वीप गतिविधियों का आयोजन तीनों विधानसभाओं के मतदान केन्द्रों में प्रत्येक मतदान केन्द्रों में चुनावी पाठशाला का आयोजन एव ंबीएलओ द्वारा प्रारूप नामावली का वाचन किया जायेगा। साथ ही जिले के समस्त कैम्पस एम्बेसेडर एवं इलेक्टोरल लिटरेसी क्लब द्वारा विभिन्न गतिविधियों का संचालन भी किया जायेगा।
कलेक्टर श्री मीना ने सभी उपखण्ड अधिकारियों को इस आशय का निर्देश देते हुये कहा है कि अपने-अपने क्षेत्र के मतदान केन्द्रों पर 09 नवम्बर को रैली का आयोजन करें। साथ ही यह भी निर्देश दिये गये है कि विशेष कैम्प की तिथि 12 एवं 13 नवम्बर को विशेष कैम्प आयोजित कर 18 वर्ष के आयु पूर्ण करने वाले मतदाताओं का नाम मतदाता सूची में जोड़ा जाय तथा सभी बीएलओ अपने-अपने मतदान केन्द्रों में निर्धारित तिथियों में समय पर उपस्थित होकर आयोग द्वारा निर्धारित कार्यक्रमों के तहत कार्यवाही किया जाना सुनिश्चित करें। कलेक्टर ने यह भी निर्देश दिये कि ऐसे मतदान केन्द्र जहां 18 से 19 वर्ष के कम मतदाता है उनका चिन्हांकन कर नाम नाम मतदाता सूची में जोड़ा जाय तथा मतदाता सूची में ब्लेक एण्ड व्हाइट फोटो के स्थान पर रंगीन फोटो में बदलने की कार्यवाही की जाय।