कलेक्टर ने कैम्प आयोजित कर आयुष्मान कार्ड के लक्ष्य को प्राप्त करने के दिये निर्देश
मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान के दौरान प्राप्त आवेदनों का शत्प्रतिशत करें निराकरण - कलेक्टर

काल चिंतन कार्यालय
वैढ़न,सिंगरौली। मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान के दौरान प्राप्त आवेदनों का शतप्रतिशत निराकरण किया जाना सुनिश्चित करें। साथ ही निर्धारित दिवसों को विशेष कैम्पों का आयोजन कर आयुष्मान कार्ड के लक्ष्य को प्राप्त किया जाय। उक्त आशय का निर्देश कलेक्टेऊट सभागार में आयोजित समय-सीमा की बैठक के दौरान कलेक्टर श्री राजीव रंजन मीना नें उपस्थित अधिकारियों को निर्देश दिये। कलेक्टर ने उज्जवला योजना के तहत प्राप्त आवेदन पत्रों के निराकरण की प्रगति की जानकारी जनपदवार लेने के पश्चात निर्देश दिये कि निराकरण हेतु लंबित आवेदन पत्रों का शीघ्र निराकरण किया जाकर निर्धारित पोर्टल पर दर्ज करे।
उन्होंने नक्शा शुद्धिकरण, लंबित नामांतरण, बटनवारा, सीमांकन के साथ-साथ जाति प्रमाण-पत्र के लंबित आवेदन-पत्रों का भी निराकरण शीघ्र करने का निर्देश दिये गये । साथ ही अटल पेंशन, जीवन ज्योति बीमा सहित श्रमिक कार्ड पंजीयन के भी प्रगति की जानकारी ली गई। कलेक्टर श्री मीना ने सभी सेक्टर अधिकारियों, जोनल प्रभारियों को निर्देश दिये कि केन्द्र सरकार एवं प्रदेश सरकार के जन कल्याणकारी योजनाओं का पात्र व्यक्तियों को लाभ दिया जाना सुनिश्चित करें। बैठक के दौरान जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी साकेत मालवीय, अपर कलेक्टर डी पी बर्मन, एसडीएम ऋषि पवार, बीपी पाण्डेय, संयुक्त कलेक्टर राजेश शुक्ला, निगम आयुक्त पवन कुमार सिंह जिला पंचायत के अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी अनुराग मोदी, जिला खनि अधिकारी पी के राय, उपसंचालक कृषि आशीष पाण्डेय, जिला शिक्षा अधिकारी एस बी सिंह, डीपीसी आर के दुबे, डीएसओ सीपी चन्द्रवंशी सहित जिला अधिकारी उपस्थित रहे।