मध्य प्रदेश

करणी सेना की स्वाभिमान यात्रा आमंत्रण रैली व क्षत्रिय समागम 12 नवम्बर को

 

वैढ़न,सिंगरौली। श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना संभाग रीवा के तत्वाधान में सिंगरौली जिले में 12 नवम्बर को स्वाभिमान यात्रा आमंत्रण रैली, क्षत्रिय समागम का आयोजन किया गया है।
करणी सेना के जिला मीडिया प्रभारी राघवेन्द सिंह गहरवार ने जानकारी देते हुये बताया कि 12 नवम्बर को प्रदेश अध्यक्ष ठा. जीवन सिंह शेरपुर की उपस्थिति में कार्यक्रम संपन्न होगा जिसमें संभाग अध्यक्ष ज्ञानेन्द्र सिंह बबलू भैया, दिग्विजय सिंह जिलाध्यक्ष सिंगरौली, जीवेन्द्र सिंह चन्देल जिला अध्यक्ष सीधी, राजेश सिंह विनीत जिला अध्यक्ष रीवा, रमेश सिंह जिला अध्यक्ष सतना मौजूद रहेंगे।

कार्यक्रम के संंबंध में जानकारी देते हुये उन्होने बताया कि 8 जनवरी को भोपाल में स्वाभिमान यात्रा, क्षत्रिय समागम होने जा रहा है जिसके आमंत्रण हेतु स्वाभिमान यात्रा एवं आमंत्रण रैली का आयोजन किया जा रहा है। यात्रा का शुभारंभ 12 बजे सुबह निगाही शिव मंदिर प्रांगण से होगा जिसका समापन अटल सामुदायिक भवन बिलौजी में दोपहर तीन बजे होगा जिसके पश्चात क्षत्रिय समागम दोपहर तीन बजे से शाम पांच बजे तक होगा। उक्त कार्यक्रम में हजारों क तादाद में क्षत्रिय समाज के लोग एकत्रित होकर एकजुटता का परिचय देंगे।

यह समाचार पढिए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Live TV