मप्र के स्थापना दिवस पर आयोजित सात दिवसीय कार्यक्रमों का हुआ समापन, श्रेष्ठ कार्य करने वाले हुये सम्मानित

सिंगरौली । रामलीला मैदान बैढ़न में स्थापना दिवस के तहत आयोजित सात दिवस कार्यक्रमो का समापन सीधी सिंगरौली सांसद श्रीमती रीति पाठक के मुख्य अतिथि एवं सिंगरौली विधानसभा के विधायक श्री राम लल्लू बैस, देवसर विधानसभा के विधायक श्री सुभाष रामचरित बर्मा, नगर निगम की महापौर श्रीमती रानी अग्रवाल, नगर निगम अध्यक्ष श्री देवेश पाण्डेय, कलेक्टर राजीव रंजन मीना, पुलिस अधीक्षक बीरेन्द्र कुमार सिंह के गरिमामय उपस्थिति में सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम का सुभारंभ अतिथियो द्वारा दीप प्रज्जवलन कर किया गया। तत्पश्चत उपस्थित अतिथियो एवं नागरिको द्वारा मध्यप्रदेश गान का गायन किया गया। इस अवसर पर उपस्थित जन समूह सहित सिंगरौली खेल एवं सास्कृतिक महोत्सव में भाग लेने वाले छात्र छात्राओ को को संबोधित करते हुये सांसद श्रीमती पाठक ने कहा कि मध्यप्रदेश स्थापना दिवस समारोह ने सबके मन में प्रदेश के लिए भाव भर दिए हैं।
सांसद श्रीमती पाठक एक सप्ताह तक विभिन्न विभागों ने स्थापना दिवस के शानदार कार्यक्रम प्रस्तुत किए। उद्घाटन समारोह और लाड़ली लक्ष्मी उत्सव में लाड़ली लक्ष्मी वाटिका तथा लाड़ली लक्ष्मी पथ का लोकार्पण बहुत ही शानदार कार्यक्रम रहे। इसके लिए प्रशासन की पूरी टीम को मैं बधाई देता हूं।उन्होने कहा कि जिले को विकसित करने का सपना तभी पूरा होगा। जब हर व्यक्ति जिले के विकास का सपना देखेगा और पूरी क्षमता से उसे पूरा करने का प्रयास करेगा तो हमारा जिला देश का सर्वश्रेष्ठ जिला बनेगा। सांसद श्रीमती पाठक ने कहा कि आज हम सब मिलकर संकल्प ले कि अपने जिले को प्रदेश एवं देश का सर्वश्रेष्ठ जिला बनाने के सामूहिक रूप से निरंतर प्रयास करेगे।
सांसद श्रीमती पाठक ने कहा कि हमारे देश के प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने जो अत्म निर्भर एवं शक्तिशाली भारत के निर्माण का सकल्प लिया है उसे पूरा करने में हम भी सामूहिक रूप से प्रयास करे। ताकि आने वाले समय में अत्म निर्भर भारत के संकल्प को पूरा किया जा सके। उन्होने सिंगरौली खेल एवं सस्कृति महोत्सव में भाग लेने वाले प्रतिभागियो को बधाई दी। समारोह में भोपाल में आयोजित राज्य स्तरीय सम्मान समारोह का सजीव प्रसारण दिखाया गया। समारोह के दौरान अतिथियो का स्वागत गीत एवं लोक नृत्य के साथ स्वागत किया गया।
इस अवसर सिंगरौली विधायक श्री बैस ने अपने संबोधन में कहा कि श्री शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व वाली प्रदेश सरकार को विकास के साथ-साथ आम जनता की सेवा को समर्पित सरकार है। उन्होंने मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान के प्रत्येक पात्र हितग्राहियों तक केन्द्र एवं राज्य शासन की योजनाओं का लाभ पहुंचाने का अभिनव अभियान बताया। श्री भार्गव ने कहा कि सरकार की स्पष्ट मंशा है कि कोई भी व्यक्ति शासकीय योजनाओं के लाभ से वंचित न रहे। उन्होने मुख्यमंत्री की मंशा के अनुरूप जिले मे चलाये गये मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान के सफल क्रियान्वयन के लिए इससे जुड़े सभी अधिकारियों-कर्मचारियों की सराहना की। इसय अवसर पर देवसर विधायक श्री बर्मा ने मध्यप्रदेश स्थापना दिवस की बधाई देते हुए कहा, कि हमारा प्रदेश.देश का ह्दय स्थल है, हमारे हमारे का स्थापना दिवस हमारे लिए गौरव की बात है। उन्होने कहा, कि जन नायक मुख्यमंत्री के मार्गदर्शन में हमारा प्रदेश विकास की गति के साथ निरंतर आगे बढ़ रहा है। अब वह दिन दूर नही जब मुख्यमंत्री जी के नेतृत्व में मध्यप्रदेश स्वर्णिम प्रदेश बनोगा। उन्होने कहा कि मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान के दौरान अधिकारियो कर्मचारियो द्वारा सराहनीय कार्य किये गये जिनके लिए उन्हे आज यहा पर सम्मानित किया जा रहा है। मै उन सभी को बधाई देता हू ।
समारोह के दौरान नगर निगम की महापौर श्रीमती रानी अग्रवाल एवं निगम अध्यक्ष देवेश पाण्डेय के द्वारा भी अपने विचार व्यक्त किये गये। इस अवसर पर जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी साकेत मालवीय, अपर कलेक्टर डी.पी बर्मन, एसडीएम ऋषि पवार, संयुक्त कलेक्टर राजेश शुक्ला, आयुक्त नगर निगम पवन कुमार सिंह सहित जिला पंचायत के सदस्य नगर निगम पार्षद गण, जन पद पंचायत के सदस्य वरिष्ट समाजसेवियो सहित जिले के अधिकारी कर्मचारी, विभ्न्नि महाविद्यालयो, विद्यालयो के छात्र छात्राओ सहित उनके कोच उपस्थित रहे।