मध्य प्रदेश

शक्तिपुंज एक्सप्रेस 9 से 13 नवंबर तक चोपन नहीं जाएगी, यह ट्रेन भी रहेंगी प्रभावित

जबलपुर. पूर्व मध्य रेलवे, धनबाद मण्डल में इलेक्ट्रॉनिक इंटरलॉकिंग चालू करने के सम्बंध में बिल्ली स्टेशन पर प्री नॉन/नॉन इंटरलॉकिंग का कार्य किया जाना है. प्री नॉन/नॉन इंटरलॉकिंग कार्य की अवधि में इस मार्ग से होकर गुजरने वाली कुछ गाडिय़ों को परिवर्तित मार्ग से चलाने का निर्णय लिया गया है.

यह ट्रेन रहेंगी प्रभावित

1- दिनांक 09.11.2022 से 13.11.2022 की अवधि में अपने प्रारंभिक स्टेशन से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 11447 जबलपुर-हावड़ा एक्सप्रेस तथा गाड़ी संख्या 11448 हावड़ा -जबलपुर शक्तिपुंज एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग के स्थान पर परिवर्तित मार्ग वाया ओबरा डैम-सलई बनवा स्टेशन होकर गन्तव्य को जाएगी. अर्थात शक्ति पुंज एक्सप्रेस दोनों दिशाओं में इस अवधि में चोपन स्टेशन नहीं जाएगी.

इसके अलावा अपने प्रारंभिक स्टेशन से दिनांक 09.11.2022 को चलने वाली गाड़ी संख्या 19413 अहमदाबाद-कोलकाता एक्सप्रेस, दिनांक 12.11.2022 को चलने वाली गाड़ी संख्या 19414 कोलकाता-अहमदाबाद एक्सप्रेस, दिनांक 09.11.2022 को चलने वाली गाड़ी संख्या 13026 भोपाल-हावड़ा एक्सप्रेस तथा दिनांक 10.11.2022 को चलने वाली गाड़ी संख्या 19607 कोलकाता-मदार जंक्शन एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग वाया सलई बनवा-ओबरा डैम स्टेशन होकर गन्तव्य को जाएगी.
Source

यह समाचार पढिए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Live TV