मध्य प्रदेश
प्रजापति समाज का प्रथम बैठक संपन्न

सिंगरौली। प्रजापति समाज का बैठक आज नालंदा इंस्टीट्यूट में समय 01:00 बजे संपन्न हुआ है जो कि तहसील खण्ड सिंगरौली,माडा,देवसर ,चितरंगी से समाज के शुभचिंतक बैठक में शामिल हुए थे आज के बैठक में शामिल सभी सदस्यों ने अपना वक्तव्य साझा किया राजनैतिक आर्थिक सामाजिक चिंतन किया गया बैठक में मुख्य रूप से डा. एनपी प्रजापति,डीपी प्रजापति,नागेंद्र वर्मा,सी पी वर्मा,पारसनाथ प्रजापति (जनपद सदस्य),सुरेंद्र प्रजापति (प्रतिनिधि जिला पंचायत सदस्य),राम गोपाल प्रजापति,बृजेश प्रजापति,राजकुमार प्रजापति,हंसलाल प्रजापति,अजय प्रजापति,पुष्पराज प्रजापति,मूल शंकर प्रजापति,राजेन्द्र प्रजापति आदि उपस्थित रहे।